{"_id":"5ca83f96bdec22142544761e","slug":"vivek-oberoi-will-bjp-star-campaigner-in-gujarat-after-playing-pm-narendra-modi-role","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पीएम मोदी की बायोपिक से खुश है भाजपा, विवेक ओबेरॉय को दी बड़ी जिम्मेदारी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
पीएम मोदी की बायोपिक से खुश है भाजपा, विवेक ओबेरॉय को दी बड़ी जिम्मेदारी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: anand anand
Updated Sat, 06 Apr 2019 02:56 PM IST
विज्ञापन
Vivek Oberoi
- फोटो : social media
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म के बनने पर जहां भाजपा खुश है तो वहीं अन्य विपक्षी पार्टियों ने इसकी आलोचना की है। वहीं फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के बाद भाजपा ने अब विवेक ओबेरॉय को एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी है।
Trending Videos
Vivek Oberoi
- फोटो : social media
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो भाजपा ने हाल ही में गुजरात में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अपनी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में विवेक ओबेरॉय का नाम भी शामिल है। उनका नाम भाजपा के टॉप और खास स्टार कैंपेन वाली लिस्ट में है, जिसमें राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Vivek Oberoi
- फोटो : file photo
गौरतलब है कि कड़े संघर्ष के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' को आखिरकार रिलीज की तारीख मिल गई है। इससे पहले भारी विवाद के चलते तारीख को दो बार टाला जा चुका है। फिल्म 5 और 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कई राजनीतिक दलों के विरोध के कारण फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज नहीं हो सकी।
Vivek Oberoi
- फोटो : twitter
अब फिल्म 12 अप्रैल नहीं बल्कि 11 अप्रैल को रिलीज होगी। गौरतलब है कि 11 अप्रैल से ही देश में आम चुनाव 2019 शुरू होंगे। इस बात की जानकारी फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने दी है। उन्होंने 5 अप्रैल एक ट्वीट करते हुए फिल्म की रिलीज की तारीख का खुलासा किया है। ट्वीट में फिल्म के पोस्टर पर साफ-साफ लिखा है कि यह 11 अप्रैल को रिलीज होगी।
विज्ञापन
Vivek Oberoi
- फोटो : twitter
इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद यह तय हुआ था कि फिल्म 5 अप्रैल को ही रिलीज होगी, लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हुई। दिल्ली हाई कोर्ट ने भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका को खारिज कर दिया था। याचिकाकर्ता ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने के आधार पर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। बता दें लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की है।