साल 2023 की तरह यह साल भी फिल्मों के लिहाज से काफी धमाकेदार होने वाला है। एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में इस साल भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली हैं, जिनमें इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेता और सुपरस्टार नजर आने वाले हैं। इनमें रजनीकांत से लेकर आमिर खान तक का नाम शामिल है। इसके साथ इस साल बड़े पर्दे पर कई बड़ी फिल्मों की टक्कर भी देखने को मिलेगी। देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक किसे पसंद करते हैं।
Box Office Clash: इस साल बॉक्स ऑफिस पर इन सितारों में होगी जंग, बड़े पर्दे पर ये फिल्में होगी आमने-सामने
वैलेंटाइन वीक पर नौ फरवरी को रजनीकांत स्टारर लाल 'लाल सलाम' और शाहिद कपूर की 'तेरी बातों में उलझा जिया' का सामना होगा। 'लाल सलाम' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें अभिनेता रजनीकांत के अलावा विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने निर्देशित किया है। वहीं, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया: एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी' एक कॉमेडी फिल्म है। इसमें कृति सेनन एक रोबोट की भूमिका में हैं, जिससे शाहिद कपूर को प्यार हो जाता है। शाहिद और कृति के आलावा इस फिल्म में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया भी मुख्य किरदार में हैं।
इसके बाद आठ मार्च को जिगरी दोस्त संजय दत्त और अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होंगे। संजय की 'डबल आइस्मार्ट' और अजय देवगन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म एक साथ रिलीज होगी। 'डबल आईस्मार्ट' साल 2019 आई सुपरहिट फिल्म 'आईस्मार्ट शंकर' का अगला पार्ट है। इसमें संजय राम पोथिनेनी के साथ नजर आएंगे। वहीं, अजय देवगन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म के नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है। अजय के साथ इस फिल्म में आर माधवन और ज्योतिका मुख्य भूमिका में दिखेंगी।
Prabhas: सलार की सफलता के बाद प्रभास ने काम से लिया ब्रेक, जानिए कब से शुरू करेंगे अगली फिल्म की शूटिंग
साल 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2' और 'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे के आमने सामने होंगे। 15 अगस्त के मौके पर ये दोनों फिल्में थिएटर में रिलीज होगी। 'पुष्पा द राइज' की जबर्दस्त सफलता के बाद अल्लू अर्जुन इसके दूसरे भाग के साथ नजर आएंगे। वहीं, अपने करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक सिंघम की सीक्वल के साथ अजय एक बार फिर धमाल मचाएंगें।
Tripti Dimri: 'एनिमल' से पहले तृप्ति डिमरी को ऐसे मिली थी पहचान, ओटीटी ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
इस लिस्ट में आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' और अक्षय कुमार की 'वेलकम टू जंगल' भी शामिल है, दोनों फिल्म एक साथ 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होंगी। क्रिसमस की छुट्टी का फायदा उठाने के लिए दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
Munawar Faruqui: बेटे के साथ मुनव्वर ने मनाया बिग बॉस 17 के जीत का जश्न, पिता-बेटे की प्यार भरी तस्वीरें वायरल