बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड फिल्मों के लिए ये हफ्ता मिला-जुला रहा। कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी, तो कुछ की कमाई में गिरावट साफ नजर आई। काजोल की फिल्म 'मां' और ब्रैड पिट की 'एफ 1' ने जहां अपनी पकड़ मजबूत की, वहीं 'कन्नप्पा' और 'कुबेर' की चमक फीकी पड़ती दिखी। आइए डालते हैं नजर इस हफ्ते की कमाई के आंकड़ों पर।
Box Office Collection: फिल्म 'मां' और 'कन्नप्पा' की चाल हुई धीमी, F1 ने बनाई पकड़; जानें बाकी फिल्मों का हाल
Box Office Report: 'मां' और 'कन्नप्पा' जैसी फिल्मों के आगे हॉलीवुड फिल्म F1 की तूती बोल रही है। फिल्म ने भारत में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कौन सी फिल्म कहां है।



काजोल की फिल्म 'मां' की चाल धीमी
शुरुआती दिनों में शानदार प्रदर्शन करने वाली 'मां' की रफ्तार अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। फिल्म ने अपने पहले दिन अच्छी ओपनिंग ली थी और वीकेंड पर दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही थी। हालांकि, जैसे-जैसे सप्ताह बीता, फिल्म की कमाई में कमी आती गई। बुधवार को फिल्म ने मात्र 1.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। अब तक फिल्म कुल 24.90 करोड़ रुपये कमा चुकी है, जबकि इसका अनुमानित बजट 65 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par: 'सितारे जमीन पर' की कामयाबी से खुश हुए आमिर, जश्न मनाते हुए कलाकारों को लगाया गले

'कन्नप्पा' की स्थिति चिंता जनक
विष्णु मांचू की पौराणिक पृष्ठभूमि पर बनी 'कन्नप्पा' को लेकर काफी उम्मीदें थीं, खासतौर पर इसके दमदार स्टार कास्ट के चलते। इसमें अक्षय कुमार, मोहनलाल और प्रभास जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। लेकिन पांच दिनों में फिल्म ने केवल 28.65 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। मंगलवार को जहां फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये कमाए, वहीं बुधवार को इसका आंकड़ा गिरकर 1.15 करोड़ पर आ गया।

'एफ 1' का तूफानी प्रदर्शन
ब्रैड पिट की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'एफ 1' ने भारत में शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने अपने शुरुआती दिन से ही अच्छी कमाई शुरू कर दी थी। मंगलवार को 3.75 करोड़ रुपये की कमाई के बाद बुधवार को भी इसने 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। छह दिनों में यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, जो कि एक हॉलीवुड फिल्म के लिए काफी सराहनीय है।

'सितारे जमीन पर' की चमक बरकरार, लेकिन...
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' अब तक बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हो रही है। हालांकि, बुधवार को इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली और इसने 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म अब तक 132.90 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई शानदार रही थी, लेकिन सप्ताह के मध्य में इसमें हल्की गिरावट नजर आ रही है।