{"_id":"662bcb0c40b706b4280df9ad","slug":"celebrities-who-denied-plastic-surgery-rumors-rajkumar-rao-priyanka-chopra-vaani-kapoor-2024-04-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Surgery Rumors: इन सितारों ने प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों से किया इनकार, जोकर 2 की अभिनेत्री भी हैं शामिल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Surgery Rumors: इन सितारों ने प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों से किया इनकार, जोकर 2 की अभिनेत्री भी हैं शामिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Fri, 26 Apr 2024 09:12 PM IST
विज्ञापन
इन सितारों ने प्लॉस्टिक सर्जरी की अफवाहों से किया इनकार
- फोटो : इंस्टाग्राम
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। कई सितारों ने इस प्रक्रिया के चलते अपनी जान भी गंवा दी, तो वहीं, कई के चेहरे और शरीर सर्जरी के बाद भद्दे हो गए। हालांकि, कई सितारों की सर्जरी सफल रही और वह पहले से ज्यादा खूबसूरत दिखने लगे। ऐसे में अफवाहों का बाजार भी खूब गर्म रहता है। आज हम ऐसे ही सितारों की बात करने जा रहे हैं, जिन्हें लेकर अफवाह उड़ी की उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है, लेकिन इन सितारों ने अफवाहों का खंडन कर दिया।
Trending Videos
राजकुमार राव
- फोटो : इंस्टाग्राम
राजकुमार राव
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। वायरल फोटो देखने के बाद लोगों ने दावा करना शुरू कर दिया कि अभिनेता ने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है। हालांकि, एक साक्षात्कार में अभिनेता ने इस बात का खंडन कर दिया। राजकुमार राव ने कहा कि उनहोंने कोई सर्जरी नहीं करवाई है।
TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' स्टार गुरुचरण सिंह की नहीं मिल रही कोई खबर, पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। वायरल फोटो देखने के बाद लोगों ने दावा करना शुरू कर दिया कि अभिनेता ने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है। हालांकि, एक साक्षात्कार में अभिनेता ने इस बात का खंडन कर दिया। राजकुमार राव ने कहा कि उनहोंने कोई सर्जरी नहीं करवाई है।
TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' स्टार गुरुचरण सिंह की नहीं मिल रही कोई खबर, पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा
सालों से प्रियंका चोपड़ा को लगातार अफवाहों का सामना करना पड़ा है कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पर अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि उन्होंने नाक के पॉलीप के इलाज के लिए सर्जरी करवाई थी, जिसके कारण अनजाने में उनकी नाक के लिए सुधारात्मक प्रक्रियाएं हुईं।
सालों से प्रियंका चोपड़ा को लगातार अफवाहों का सामना करना पड़ा है कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पर अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि उन्होंने नाक के पॉलीप के इलाज के लिए सर्जरी करवाई थी, जिसके कारण अनजाने में उनकी नाक के लिए सुधारात्मक प्रक्रियाएं हुईं।
वाणी कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम
वाणी कपूर
अभिनेत्री वाणी कपूरी को भी ठोड़ी की सर्जरी की अफवाहों का सामना करना पड़ा है। हालांकि, उन्होंने इन दावों का खंडन कर दिया। अपने चेहरे में आए बदलावों का कारण उन्होंने वजन कम होने को बताया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने यह तर्क भी दिया कि इस उद्योग में वह नई हैं, इसलिए वो सर्जरी का खर्च नहीं उठा सकतीं।
अभिनेत्री वाणी कपूरी को भी ठोड़ी की सर्जरी की अफवाहों का सामना करना पड़ा है। हालांकि, उन्होंने इन दावों का खंडन कर दिया। अपने चेहरे में आए बदलावों का कारण उन्होंने वजन कम होने को बताया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने यह तर्क भी दिया कि इस उद्योग में वह नई हैं, इसलिए वो सर्जरी का खर्च नहीं उठा सकतीं।
विज्ञापन
लेडी गागा
- फोटो : इंस्टाग्राम
लेडी गागा
हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों में से एक नाम है ‘लेडी गागा’ का। लेडी को भी सर्जरी की अफवाहों से गुजरना पड़ा है। लेडी गागा ने ऑस्कर और ग्रैमी जैसे अवार्ड जीते हैं। लेडी गागा भी हाल ही में चेहरे पर इंजेक्शन लगाने के प्रयोग के बारे में सफाई दी है। लेडी गागा हॉलीवुड की आगामी फिल्म ‘जोकर 2’ में दिखेंगी।
Salman Khan Firing Case: भाईजान के घर के बाहर फायरिंग मामले में नया मोड़, अनमोल बिश्नोई के खिलाफ एलओसी जारी
हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों में से एक नाम है ‘लेडी गागा’ का। लेडी को भी सर्जरी की अफवाहों से गुजरना पड़ा है। लेडी गागा ने ऑस्कर और ग्रैमी जैसे अवार्ड जीते हैं। लेडी गागा भी हाल ही में चेहरे पर इंजेक्शन लगाने के प्रयोग के बारे में सफाई दी है। लेडी गागा हॉलीवुड की आगामी फिल्म ‘जोकर 2’ में दिखेंगी।
Salman Khan Firing Case: भाईजान के घर के बाहर फायरिंग मामले में नया मोड़, अनमोल बिश्नोई के खिलाफ एलओसी जारी