Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Netflix CCO Bela Bajaria is happy with the Great Indian kapil show views celebrate in her Mumbai office
{"_id":"662bc25bedc982255104f6ca","slug":"netflix-cco-bela-bajaria-is-happy-with-the-great-indian-kapil-show-views-celebrate-in-her-mumbai-office-2024-04-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bela Bajaria: कपिल शर्मा शो के व्यूज नंबर जान खुश हुईं नेटफ्लिक्स की सीसीओ, मुंबई दफ्तर में यूं मनी ‘दिवाली’","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bela Bajaria: कपिल शर्मा शो के व्यूज नंबर जान खुश हुईं नेटफ्लिक्स की सीसीओ, मुंबई दफ्तर में यूं मनी ‘दिवाली’
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Fri, 26 Apr 2024 08:33 PM IST
सार
निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के प्रीमियर के लिए खास तौर से भारत आईं बेला ने इसके बाद कुछ वक्त ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के कलाकारों के साथ बिताया।
विज्ञापन
1 of 5
बेला बजरिया-द ग्रेट इंडियन कपिल शो टीम
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘अमर उजाला डॉट कॉम’ ने सबसे पहले आपको बताया था कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली हर फिल्म, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री चुनने वाली टीम की बॉस बेला बजरिया भारत आई हैं। निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के प्रीमियर के लिए खास तौर से भारत आईं बेला ने इसके बाद कुछ वक्त ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के कलाकारों के साथ बिताया। बेला को बताया गया कि ये शो दुनिया भर में खूब देखा जा रहा है और ओटीटी पर किसी भी शो को देखे जाने की संख्या ही सफलता का असली पैमाना है, देखने वालों ने इसे देखते समय कितने थंब्स अप या कितने थंब्स डाउन किए, इसके आंकड़े फिलहाल उपलब्ध नहीं होते हैं।
बेला बजरिया-कपिल शर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
भारतीय मूल के अभिभावकों की संतान बेला बजरिया नेटफ्लिक्स की ग्लोबल चीफ कंटेंट ऑफिसर (सीओओ) यानी कि मुख्य सामग्री अधिकारी हैं। कभी रैंप पर खूब जलवे बिखेरने वाली बेला ने साल 2016 में नेटफ्लिक्स में काम करना शुरू किया था और तरक्की करते करते अब वह उस जगह आ चुकी हैं, जहां पूरी दुनिया में बनने वाली नेटफ्लिक्स की सारी फिल्में, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री पर उनकी नजर रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
बेला बजरिया-द ग्रेट इंडियन कपिल शो टीम
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अपने नाम और अपने सितारों के चलते प्रसारण के पहले से ही कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर आया नया शो काफी चर्चित रहा है। लोगों ने देखा भी इसे जी भरके। इसी के चलते ये शो नेटफ्लिक्स के दुनिया भर के शोज की टॉप 10 सूची में लगातार चार हफ्तों से बना हुआ है। हालांकि, इसे देखने वालों से उनकी राय पूछी जाती है तो गिनती के ही लोग अब तक ऐसे मिले हैं जिन्हें इस शो के शुरुआती एपिसोड पसंद आए। बताते हैं कि शो में जल्द ही एड शीरान भी नजर आने वाले हैं।
4 of 5
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बेला बजरिया के आने से नेटफ्लिक्स के मुंबई दफ्तर में दिवाली सा माहौल रहा। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के कलाकारों में शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ साथ उनके साथी कलाकारों सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरण सिंह और राजीव ठाकुर को भी बेला से मिलने का मौका मिला। इस दौरान भारत में नेटफ्लिक्स की वाइस प्रेसीडेंट (कंटेंट) मोनिका शेरगिल और सीरीज हेड तान्या भी इस जश्न में शामिल रहीं।
विज्ञापन
5 of 5
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
नेटफ्लिक्स इस बात से काफी खुश है है कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ऐसी पहली भारतीय वेब सीरीज बन गई है जिसने उसकी ग्लोबल लिस्ट के अंग्रेजी से इतर कार्यक्रमों की टॉप 10 सूची में पिछले चार हफ्तों से लगातार जगह बनाई हुई है। दावा है कि शो के समर्पित प्रशंसकों ने इसे खूब प्यार दिया है और ये तो बस शुरुआत है। हालांकि, सच ये भी है कि शो के पहले तीन एपिसोड कपिल शर्मा का टीवी पर शो देखते रहे दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिए हैं और शो से लोगों को जोड़ने के लिए कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर उत्तर भारत में घर घर घूमते रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।