Drashti Dhami: शादी के नौ साल बाद टीवी की ‘मधुबाला’ के घर गूंजी किलकारी, बेटी को दिया जन्म
दृष्टि ने एक प्यारा सा वीडियो साझा किया जिसमें एक हाथी का बच्चा है। वीडियो में लिखा है, ‘सीधे स्वर्ग से हमारे दिलों में... एक बिल्कुल नया जीवन, एक बिल्कुल नई शुरुआत। अभिनेत्री ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘वह 22.10.2024 को यहां है। वीडियो के अंत में दृष्टि और नीरज का नाम लिखा है।
VVKWWV BO Collection Day 12: विक्की विद्या की उम्मीदों ने तोड़ा दम, 12वें दिन दर्शक जुटाने में विफल रही फिल्म
इंस्टाग्राम पर खुशखबरी साझा करते ही मशहूर हस्तियों ने नए माता-पिता के लिए बधाई देना शुरू कर दिया। अभिनेता रुसलान मुमताज ने लिखा, "ओएमजी बधाई।" दूसरी ओर, अभिनेत्री पूजा गौर ने टिप्पणी की, "बधाई हो, आप सभी को बहुत सारा प्यार।" रुबीना दिलैक, मौनी रॉय और सुनयना फौजदार जैसी अन्य हस्तियों ने भी जोड़े को बधाई दी।
जून 2024 में दृष्टि ने शादी के नौ साल बाद गर्भावस्था की घोषणा की थी। अभिनेत्री वर्ष 2015 में बिजनेसमैन नीरज खेमका के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। दृष्टि और नीरज टीवी की दुनिया के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं। पांच साल से ज्यादा समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने फरवरी 2015 में एक पारंपरिक हिंदू समारोह में शादी की थी।
अभिनेत्री दृष्टि धामी ‘मधुबाला - एक इश्क एक जुनून’, ‘दिल मिल गए’, ‘गीत - हुई सबसे परायी’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ और ‘परदेस में है मेरा दिल’ जैसे टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। अभिनेत्री ‘द एम्पायर’ और ‘डुरंगा’ जैसे वेब शो में भी नजर आई हैं।
'देवरा' की कमाई हुई धड़ाम, 26 दिन में भी नहीं निकाल सकी बजट