{"_id":"686aa572288ea00a2a0acb58","slug":"former-indian-cricketers-who-turned-actors-suresh-raina-yuvraj-singh-irfan-pathan-ajay-jadeja-harbhajan-singh-2025-07-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Suresh Raina: रैना से पहले ये पूर्व क्रिकेटर्स भी एक्टिंग पिच पर उतरे, किसी ने मारा छक्का तो कुछ हुए बोल्ड","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Suresh Raina: रैना से पहले ये पूर्व क्रिकेटर्स भी एक्टिंग पिच पर उतरे, किसी ने मारा छक्का तो कुछ हुए बोल्ड
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sun, 06 Jul 2025 10:04 PM IST
सार
Cricketers Who Did Acting: हाल ही में खबर आई है कि सुरेश रैना जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। सुरेश से पहले किन-किन पूर्व क्रिकेटर्स ने ऐसा किया है, चलिए आपको बताते हैं।
विज्ञापन
सुरेश रैना
- फोटो : instagram
क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने वाले कई भारतीय क्रिकेटर्स ने रिटायरमेंट के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। अब इस लिस्ट में सुरेश रैना का नाम भी जुड़ गया है। 'चिन्ना थाला' के नाम से मशहूर सुरेश रैना अब एक तमिल फिल्म के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या रैना भी एक्टिंग में छक्का मार पाएंगे या नहीं। आइए जानते हैं उनसे पहले किन क्रिकेटर्स ने सिल्वर स्क्रीन पर हाथ आजमाया और कैसा रहा उनका अनुभव।
Trending Videos
युवराज सिंह
- फोटो : ANI
युवराज सिंह
भारतीय टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह के डेब्यू की चर्चा लंबे समय से थी। उन्होंने 2023 में एक वेब सीरीज ‘द गेम बिगेन्स’ से एक्टिंग में कदम रखा, जिसमें वो एक कोच की भूमिका में नजर आए। ये सीरीज डिजिटली रिलीज हुई थी और दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। प्रोजेक्ट को क्रिटिक्स ने औसत बताया और इसे हिट की श्रेणी में नहीं रखा गया।
भारतीय टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह के डेब्यू की चर्चा लंबे समय से थी। उन्होंने 2023 में एक वेब सीरीज ‘द गेम बिगेन्स’ से एक्टिंग में कदम रखा, जिसमें वो एक कोच की भूमिका में नजर आए। ये सीरीज डिजिटली रिलीज हुई थी और दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। प्रोजेक्ट को क्रिटिक्स ने औसत बताया और इसे हिट की श्रेणी में नहीं रखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजय जडेजा
- फोटो : एक्स
अजय जडेजा
90 के दशक के लोकप्रिय बल्लेबाज अजय जडेजा ने 2003 में फिल्म ‘खेल’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और सुनील शेट्टी जैसे सितारे थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी और जडेजा का फिल्मी करियर भी एक ही फिल्म तक सीमित रह गया।
90 के दशक के लोकप्रिय बल्लेबाज अजय जडेजा ने 2003 में फिल्म ‘खेल’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और सुनील शेट्टी जैसे सितारे थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी और जडेजा का फिल्मी करियर भी एक ही फिल्म तक सीमित रह गया।
हरभजन सिंह
- फोटो : Twitter
हरभजन सिंह
‘टर्बनेटर’ हरभजन सिंह ने 2021 में तमिल फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ से अपनी एक्टिंग पारी शुरू की। ये एक कॉलेज बेस्ड ड्रामा था। फिल्म को तमिलनाडु में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला, लेकिन ऑल इंडिया लेवल पर यह ज्यादा कुछ नहीं कर पाई। इसे बॉक्स ऑफिस पर औसत माना गया।
‘टर्बनेटर’ हरभजन सिंह ने 2021 में तमिल फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ से अपनी एक्टिंग पारी शुरू की। ये एक कॉलेज बेस्ड ड्रामा था। फिल्म को तमिलनाडु में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला, लेकिन ऑल इंडिया लेवल पर यह ज्यादा कुछ नहीं कर पाई। इसे बॉक्स ऑफिस पर औसत माना गया।
विज्ञापन
सुनील गावस्कर
- फोटो : ANI
सुनील गावस्कर
भारतीय क्रिकेट के लिजेंड सुनील गावस्कर ने 1988 में फिल्म ‘मालामाल’ में अभिनय किया था, जिसमें उनके साथ नसीरुद्दीन शाह नजर आए थे। यह एक कॉमेडी फिल्म थी और दर्शकों ने गावस्कर की मौजूदगी को सराहा था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी।
भारतीय क्रिकेट के लिजेंड सुनील गावस्कर ने 1988 में फिल्म ‘मालामाल’ में अभिनय किया था, जिसमें उनके साथ नसीरुद्दीन शाह नजर आए थे। यह एक कॉमेडी फिल्म थी और दर्शकों ने गावस्कर की मौजूदगी को सराहा था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी।