हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ इस साल 19 दिसंबर को रिलीज हुई थी जबकि फिल्म ‘एनाकोंडा’ 25 दिसंबर को रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं। जानिए, आज 29 दिसंबर को इन दोनों हॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितने का कारोबार किया है।
मंडे टेस्ट में ‘अवतार-फायर एंड ऐश’ और ‘एनाकोंडा’ में किसने मारी बाजी, जानें आज का कलेक्शन
Anaconda vs Avatar Fire and Ash Collection: भारतीय दर्शकों के लिए इन दिनों सिनेमाघरों में बॉलीवुड के अलावा दो हॉलीवुड फिल्में भी लगी हुई हैं। फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ और ‘एनाकोंडा’ बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। जानें दोनों फिल्मों ने आज सोमवार को कितने का कलेक्शन कर लिया है।
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का अब तक का कलेक्शन
- पहला दिन (ओपनिंग डे) - 19 करोड़ रुपये
- पहला हफ्ता - 109.5 करोड़ रुपये
- आठवां दिन - 7.65 करोड़ रुपये
- नौवां दिन - 10 करोड़ रुपये
- दसवां दिन - 10.75 करोड़ रुपये
आज 11वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का आज की कमाई
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की रिलीज को आज पूरे 11 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने आज 11वें दिन दूसरे सोमवार को 3.48 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर इस हॉलीवुड फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 141.38 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
‘एनाकोंडा’ का अब तक का कलेक्शन
- पहला दिन (ओपनिंग डे) - 1.6 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन - 80 लाख रुपये
- तीसरा दिन - 1.05 करोड़ रुपये
- चौथा दिन - 1.05 करोड़ रुपये
आज पांचवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
‘एनाकोंडा’ का आज का कलेक्शन
‘एनाकोंडा’ की रिलीज को आज पूरे पांच दिन हो चुके हैं। ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की वजह से ‘एनाकोंडा’ की कमाई पर गहरा असर पड़ रहा है। ‘एनाकोंडा’ ने आज पांचवें दिन सोमवार को 28 लाख रुपये की कमाई की है। वहीं ‘एनाकोंडा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुल मिलाकर 4.78 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने शेयर की शानदार तस्वीर, जन्मदिन पर मिले प्यार के लिए सभी का किया शुक्रिया, लिखा- 'भगवान आपको...'