सब्सक्राइब करें

Deadpool and Wolverine: शॉन लेवी की फिल्म ने ओटीटी पर भी काटा गदर, 'ब्लैक पैंथर' के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Tue, 19 Nov 2024 08:04 AM IST
सार

शॉन लेवी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने ओटीटी पर भी महारत हासिल की है। फिल्म ने छह दिनों के भीतर वैश्विक स्तर पर 2.5 लाख (19.4 मिलियन) व्यूज हासिल कर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। 

विज्ञापन
Deadpool and Wolverine breaks records on ott shawn levy Ryan Reynolds Hugh Jackman film got 19.4 Million Views
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' - फोटो : इंस्टाग्राम @marvelstudios

रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन अभिनीत 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने एमसीयू को एक बहुत बड़ी हिट दी है और सिनेमाई इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आर-रेटेड फिल्म का खिताब हासिल किया है। सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद फिल्म अब दुनिया भर में ओटीटी स्ट्रीमिंग के उपलब्ध है। शॉन लेवी के निर्देशन में बनी एमसीयू की इस फिल्म को अपने स्ट्रीमिंग डेब्यू में मजबूत शुरुआत मिली।

Trending Videos
Deadpool and Wolverine breaks records on ott shawn levy Ryan Reynolds Hugh Jackman film got 19.4 Million Views
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने ओटीटी पर भी तोड़े रिकॉर्ड 

'डेडपूल एंड वूल्वरिन' की ओटीटी दस्तक 12 नवंबर को डिज्नी+ पर हुई। वहीं, डिज्नी के अनुसार, मार्वल स्टूडियोज की फिल्म को छह दिनों की स्ट्रीमिंग के दौरान वैश्विक स्तर पर तकरीबन 2.5 लाख (19.4 मिलियन) बार देखा गया। इस तरह यह साल 2023 की फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' के बाद दुनिया भर में डिज्नी+ पर सबसे ज्यादा देखी गई लाइव एक्शन फिल्म बन गई है। तुलना के लिए, डिज्नी ने सितंबर में बताया कि एनिमेटेड फिल्म 'इनसाइड आउट 2' ने डिज्नी+ पर अपने पहले पांच दिनों में 30.5 मिलियन व्यूज हासिल किए।

विज्ञापन
विज्ञापन
Deadpool and Wolverine breaks records on ott shawn levy Ryan Reynolds Hugh Jackman film got 19.4 Million Views
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' - फोटो : इंस्टाग्राम

घरेलू डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हासिल की ये उपलब्धि

इससे पहले 'डेडपूल और वूल्वरिन' 1 अक्तूबर को स्टेटसाइड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई और इसने ‘लायंसगेट' की 'जॉन विक: चैप्टर 4’ को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ यह घरेलू डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आर-रेटेड फिल्म के लिए पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा बिकने वाली फिल्म साबित हुई। 

Deadpool and Wolverine breaks records on ott shawn levy Ryan Reynolds Hugh Jackman film got 19.4 Million Views
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ के नाम अन्य रिकॉर्ड 

‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ के नाम कई और रिकॉर्ड हैं। यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली घरेलू फिल्मों में 5वें स्थान पर, अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में दसवें स्थान पर और वैश्विक स्तर पर एमसीयू फिल्मों में सातवें स्थान पर काबिज है। इसने 2016 की ‘डेडपूल’ को पीछे छोड़ते हुए आर रेटेड फिल्मों की श्रेणी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वैश्विक ओपनिंग की।‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ को ए सिनेमा स्कोर मिला है। 

विज्ञापन
Deadpool and Wolverine breaks records on ott shawn levy Ryan Reynolds Hugh Jackman film got 19.4 Million Views
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ की कमाई, स्टारकास्ट 

'डेडपूल और वूल्वरिन' ने जुलाई 2024 में सिनेमाघरों में अपनी दमदार शुरुआत की। 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के दो सबसे पसंदीदा किरदारों- रयान रेनॉल्ड्स के 'डेडपूल' और ह्यू जैकमैन के 'वूल्वरिन' को एक साथ लेकर आई। फिल्म ने भारत में अपने पहले हफ्ते में 89.65 करोड़ रुपये कमाए। शॉन लेवी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.3 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की और 2024 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई। फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स (डेडपूल) और ह्यू जैकमैन (वूल्वरिन) मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही फॉक्स यूनिवर्स से मोरेना बैकारिन (वैनेसा), लेस्ली उग्गाम्स (ब्लाइंड अल), रॉब डेलाने (पीटर), ब्रायना हिल्डेब्रांड (नेगासोनिक टीनेज वॉरहेड) और शिओली कुत्सुना (युकिओ) भी इसमें शामिल हैं। एमसीयू में नए प्रवेशकों एम्मा कोरिन (कैसेंड्रा नोवा) और मैथ्यू मैकफैडेन (एक टीवीए एजेंट) ने कलाकारों की शक्ति को और भी बढ़ा दिया।

Kanguva: 'कंगुवा' के निराशाजनक कलेक्शन से खुलीं निर्माताओं की आंखें, अब उठाया ये बड़ा कदम

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed