अमेरिकी चुनाव होने में दो दिन बचे हैं। इसी बीच ग्रैमी विजेता रैपर कार्डी बी, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पर पलटवार करती नजर आई हैं। एलन ने हाल ही में कमला हैरिस अभियान के लिए रैपर को 'कठपुतली' कहा था।
Trump vs Harris: एलन मस्क के कठपुतली वाले कमेंट पर आई कार्डी बी की प्रतिक्रिया, टेस्ला सीईओ को समझाया संघर्ष
एलन मस्क ने हाल ही में कमला हैरिस अभियान के लिए कार्डी बी को 'कठपुतली' कहा। वहीं, अब इस पर ग्रामी अवॉर्ड विनर रैपर की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।
एलन मस्क ने कार्डी बी को बताया कठपुतली
एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्रंप फैन अकाउंट के ट्वीट को री-शेयर करते हुए कार्डी बी पर कटाक्ष किया। अकाउंट ने उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए मिल्वौकी रैली में उपस्थिति के दौरान रैपर की एक क्लिप साझा की थी। इस दौरान कार्डी बी टेलीप्राम्पटर के खराब होने की समस्या से जूझती नजर आईं।
ट्रंप के समर्थक हैं एलन मस्क
इसी ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने लिखा, 'एक और कठपुतली जो बिना शब्दों के बात भी नहीं कर सकती।' उन्होंने आगे कहा, 'कमला अभियान में कोई प्रामाणिकता या सच्ची सहानुभूति नहीं है।' जानकारी हो कि एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक हैं।
एलन मस्क पर कार्डी बी का पलटवार
वहीं, एलन मस्क का यह ट्वीट देख कार्डी बी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मैं कठपुतली नहीं हूं, एलन। मैं दो अप्रवासी माता-पिता की बेटी हूं, जिन्हें मेरा भरण-पोषण करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।'
I’m not a puppet Elon.. I’m a daughter of two immigrant parents that had to work their ass off to provide for me! I’m a product of welfare, I’m a product of section 8, I’m a product of poverty and I’m a product of what happens when the system is set up against you….But you don’t… https://t.co/BBYQ2O0KYJ
— Cardi B (@iamcardib) November 2, 2024
संघर्ष पर कार्डी बी की दो टूक
कार्डी बी ने आगे लिखा, 'मैं कल्याण का उत्पाद हूं। मैं धारा 8 (किराया आवास सहायता) का उत्पाद हूं। मैं गरीबी की उपज हूं। और जब सिस्टम आपके खिलाफ़ खड़ा हो जाता है तो जो होता है मैं उसका उत्पाद हूं। लेकिन आप उसके बारे में कुछ नहीं जानते। आप अमेरिकी संघर्ष के बारे में एक भी बात नहीं जानते। पीएस- मेरा एल्गोरिदम ठीक करें।' एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में संपन्न माता-पिता के यहां हुआ था। उनके पिता एरोल मस्क के पास कथित तौर पर जाम्बिया में एक पन्ना खदान में आंशिक हिस्सेदारी थी।
Video: 'बोलो जय श्री राम..,' भारतीय शख्स ने की सेलेना गोमेज से नारा लगाने की अपील, वायरल हुआ गायिका का रिएक्शन