सब्सक्राइब करें

Free Guy Video: रयान रेनॉल्ड्स बोले, हां, हम हिंदी सिनेमा की नकल कर रहे हैं, और हमें इसमें कोई शर्म नहीं..!!

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Thu, 16 Sep 2021 11:55 PM IST
विज्ञापन
Free Guy Video: Ryan Reynolds Says Yes, We Are Copying Hindi Cinema, And We Have No Shame In It..!!
फ्री गाय - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

अपने सहज हास्य और अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स ने फिर एक बार अपने हिंदुस्तानी प्रशंसकों के लिए प्यार भेजा है। रयान ने अपनी अगली फिल्म ‘फ्री गाय’ के भारत में रिलीज होने से पहले एक वीडियो गुरुवार को जारी किया और इस फिल्म के बारे में बातें करने के बाद आखिर में टिप्पणी करते हुए अपने प्रशंसकों से अपनी भावना साझा करते हुए कहा, ‘अगर आपको ये देखकर आश्चर्य हो रहा है और आप सोच रहे हैं कि क्या हॉलीवुड भी हिंदी सिनेमा की कॉपी करने लगा है, तो मैं कहूंगा कि हां और हमें इसमें कोई शर्म भी नहीं है।’ आईफोन 13 की लॉन्चिंग में देव आनंद की फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ का थीम म्यूजिक बजने के तुरंत बाद आई रयान रेनॉल्ड्स की इस टिप्पणी से यहां मुंबई फिल्म जगत भी काफी उत्साहित है।

loader

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by 20th Century Studios India (@20thcenturyin)

 

Free Guy Video: Ryan Reynolds Says Yes, We Are Copying Hindi Cinema, And We Have No Shame In It..!!
फिल्म फ्री गाय में जॉडी कॉमर और जो कैरी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

दुनिया की शीर्ष फिल्म निर्माण कंपनी डिज्नी का हिस्सा बन चुकी कंपनी ट्वेंटिएथ सेंचुरी की भारतीय शाखा फिल्म ‘फ्री गाय’ को अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी में भी शुक्रवार को महाराष्ट्र छोड़ पूरे देश में रिलीज कर रही है। फिल्म ‘फ्री गाय’ अब तक जिन जिन देशों में भी रिलीज हुई है, वहां सुपर हिट रही है और फिल्म का विषय ऐसा है कि इसे हर आयुवर्ग के लोग पसंद कर रहे हैं। फिल्म ‘फ्री गाय’ बैंक में काम करने वाले एक ऐसे शख्स की कहानी है जो एक वीडियो गेम की पृष्ठभूमि में काम करने वाला किरदार है। और, फिर एक दिन वीडियो गेम की आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के चलते वह खेल में अपने मन से काम करने लगता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Free Guy Video: Ryan Reynolds Says Yes, We Are Copying Hindi Cinema, And We Have No Shame In It..!!
फिल्म फ्री गाय में जॉडी कॉमर और जो कैरी - फोटो : सोशल मीडिया

फिल्म ‘फ्री गाय’ की भारत में रिलीज से ठीक पहले रयान रेनॉल्ड्स ने जो वीडियो जारी किया है उसमें वह रयान के इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बातें करते हुए शुरू होता है। वह कहते हैं, ‘मेरी फिल्म ‘फ्री गाय’ में एक बंदा है जिसका नाम गाय है, वह रोमियो टाइप का इंसान है और एक लड़की है जो उसकी पहुंच से काफी बाहर है। एक सनकी सा विलेन है, दिमाग हिला देने वाला एक्शन है और हां नाच गाना भी है।’ रयान जब ये कह रहे होते हैं तो फिल्म के किरदार भी परदे पर दिखते हैं। यहां देखिए रयान रेनॉल्ड्स का ये वीडियो।

Free Guy Video: Ryan Reynolds Says Yes, We Are Copying Hindi Cinema, And We Have No Shame In It..!!
फिल्म ‘फ्री गाय’ - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

फिल्म ‘फ्री गाय’ से संबंधित इस वीडियो में रयान आगे कहते हैं, ‘अगर आपको लगता है कि कहीं हॉलीवुड हिंदी सिनेमा की नकल तो नहीं उतार रहा तो मेरा उत्तर है, हां। और, हमें ऐसा करने में कोई शर्म नहीं है, बिल्कुल भी नहीं।’ रयान रेनॉल्ड्स मूल रूप से कनाडा के नागरिक हैं और हॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने काफी नाम कमाया है। उनकी एक फिल्म ‘रेड नोटिस’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उनकी फिल्मों ‘डेडपूल’ और ‘डेडपूल 2’ ने भी भारत में काफी अच्छी कमाई की थी।

विज्ञापन
Free Guy Video: Ryan Reynolds Says Yes, We Are Copying Hindi Cinema, And We Have No Shame In It..!!
फिल्म ‘फ्री गाय’ - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

‘डेडपूल 2’ की रिलीज के समय भी रयान रेनॉल्ड्स ने अपने भारतीय प्रशंसकों की खातिर सोशल मीडिया पर अभिनेता रणवीर सिंह के साथ मस्ती की थी। रणवीर सिंह ने फिल्म ‘डेडपूल 2’ के हिंदी संस्करण के लिए रयान के हिस्से की डबिंग की थी और इस अनुभव का जिक्र करते हुए तब रणवीर ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘हैरानी हुई मुझे ये देखकर कि कैसे मैंने अपने कनाडाई साथी को गालियां देने में पीछे छोड़ दिया। मुझे पता नहीं था कि हिंदी में गंदी बात भी इतनी संतुष्टिदायक और पुरस्कार दिलाने वाली हो सकती है।’ रणवीर के इस ट्वीट पर तब रयान ने जवाब दिया था, ‘लेकिन, अगर मैं हिंदी मे गालियां देने की कोशिश करता, तो मुझे पक्का यकीन है कि ये जरूर एक बड़ा अंतर्राष्ट्रीय हादसा हो सकता था।’

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed