सब्सक्राइब करें

सोशल मीडिया: ब्रिटनी स्पीयर्स के अचानक इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट होने से फैंस के बीच मची हलचल, सामने आई वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Wed, 15 Sep 2021 04:55 PM IST
विज्ञापन
Britney spears deactivates instagram account after engagement with Sam asghari know the reason
ब्रिटनी स्पीयर्स - फोटो : सोशल मीडिया
loader
हॉलीवुड की मशहूर पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स पिछले काफी समय से किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले अपने पिता जैमी संग संरक्षण विवाद को लेकर ब्रिटनी सुर्खियों में थीं। वहीं इस मामले के साफ होते ही ब्रिटनी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम असगरी के साथ सगाई की घोषणा कर दी। 39 साल की ब्रिटनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उनके साथ ब्वॉयफ्रेंड सैम असगरी भी नजर आ रहे थे।

इस वजह से डिएक्टिवेट हुआ ब्रिटनी का अकाउंट

वीडियो में ब्रिटनी अपनी हीरे की अंगूठी फ्लॉन्ट करते नजर आईं थीं। वहीं सैम असगरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ब्रिटनी के हाथ में रिंग पहने हुए तस्वीर साझा की थी। अब सैम संग सगाई के बाद ब्रिटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है। अचानक से ब्रिटनी के इंस्टाग्राम अकाउंट के डिएक्टिवेट होने के चलते फैंस के बीच हलचल मच गई। हालांकि ब्रिटनी ने खुद बता दिया कि आखिर उनका इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों डिएक्टिवेट हुआ है।
Trending Videos
Britney spears deactivates instagram account after engagement with Sam asghari know the reason
ब्रिटनी स्पीयर्स - फोटो : सोशल मीडिया
ब्रिटनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'घबराइए नहीं मैं बस कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेना चाहती हूं ताकि मैं अपनी सगाई का जश्न मना सकूं। मैं बहुत जल्द वापस आऊंगी'। गौरतलब है कि काफी लंबे समय बाद ब्रिटनी के जीवन में खुशियां आईं हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Britney spears deactivates instagram account after engagement with Sam asghari know the reason
ब्रिटनी स्पीयर्स- सैम असगरी - फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि जिस दिन ब्रिटनी के पिता ने 13 साल पुराने संरक्षण मामले को खत्म करने की याचिका कोर्ट में दाखिल की थी उसी दिन सैम ने ब्रिटनी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। अपनी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए ब्रिटनी ने कहा कि, 'मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी हैरान हूं। इस इंतजार का मुझे सही फल मिला है। मुझे बहुत बड़ा आशीर्वाद मिला है'।
Britney spears deactivates instagram account after engagement with Sam asghari know the reason
ब्रिटनी स्पीयर्स- सैम असगरी - फोटो : सोशल मीडिया
ब्रिटनी और सैम की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात साल 2016 में म्यूजिक वीडियो 'स्लंबर पार्टी' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई जो बाद में प्यार में बदल गई। ब्रिटनी की ये पहली शादी नहीं है। इससे पहले वो रैपर केविन फेडरलिन से शादी कर चुकी हैं, जिनसे उनके दो बच्चे हैं। इसके बाद में दोनों के बीच तलाक हो गया था। इसके बाद ब्रिटनी ने अमेरिकी एक्टर और कॉमेडियन जेसन अलेक्जेंडर से शादी की थी। ब्रिटनी की ये शादी 55 घंटे में ही टूट गई थी। 
विज्ञापन
Britney spears deactivates instagram account after engagement with Sam asghari know the reason
ब्रिटनी स्पीयर्स- सैम असगरी - फोटो : सोशल मीडिया
बात करें सैम की तो 27 साल के सैम असगरी का जन्म ईरान में हुआ था। वो ईरानी मूल के अमेरिकी पर्सनल ट्रेनर हैं। वो एक एक्टर भी हैं। 12 साल की उम्र में असगरी ईरान छोड़कर लॉस एजेंलिस चले आए थे। फोर्ब्स को दिए एक इंटरव्यू में असगरी ने बताया था कि जब वो अमेरिका आए थे तो उन्हें अंग्रेजी भी नहीं आती थी। ये उनके लिए एक कल्चरल शॉक जैसा था, जहां उन्हें एकदम अलग अंग्रेजी बोलनी थी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed