हॉलीवुड की मशहूर पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स पिछले काफी समय से किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले अपने पिता जैमी संग संरक्षण विवाद को लेकर ब्रिटनी सुर्खियों में थीं। वहीं इस मामले के साफ होते ही ब्रिटनी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम असगरी के साथ सगाई की घोषणा कर दी। 39 साल की ब्रिटनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उनके साथ ब्वॉयफ्रेंड सैम असगरी भी नजर आ रहे थे।
सोशल मीडिया: ब्रिटनी स्पीयर्स के अचानक इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट होने से फैंस के बीच मची हलचल, सामने आई वजह
ब्रिटनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'घबराइए नहीं मैं बस कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेना चाहती हूं ताकि मैं अपनी सगाई का जश्न मना सकूं। मैं बहुत जल्द वापस आऊंगी'। गौरतलब है कि काफी लंबे समय बाद ब्रिटनी के जीवन में खुशियां आईं हैं।
Don’t worry folks … just taking a little break from social media to celebrate my engagement 💍😉 !!!! I’ll be back soon 💋🌹✨
ब्रिटनी और सैम की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात साल 2016 में म्यूजिक वीडियो 'स्लंबर पार्टी' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई जो बाद में प्यार में बदल गई। ब्रिटनी की ये पहली शादी नहीं है। इससे पहले वो रैपर केविन फेडरलिन से शादी कर चुकी हैं, जिनसे उनके दो बच्चे हैं। इसके बाद में दोनों के बीच तलाक हो गया था। इसके बाद ब्रिटनी ने अमेरिकी एक्टर और कॉमेडियन जेसन अलेक्जेंडर से शादी की थी। ब्रिटनी की ये शादी 55 घंटे में ही टूट गई थी।
बात करें सैम की तो 27 साल के सैम असगरी का जन्म ईरान में हुआ था। वो ईरानी मूल के अमेरिकी पर्सनल ट्रेनर हैं। वो एक एक्टर भी हैं। 12 साल की उम्र में असगरी ईरान छोड़कर लॉस एजेंलिस चले आए थे। फोर्ब्स को दिए एक इंटरव्यू में असगरी ने बताया था कि जब वो अमेरिका आए थे तो उन्हें अंग्रेजी भी नहीं आती थी। ये उनके लिए एक कल्चरल शॉक जैसा था, जहां उन्हें एकदम अलग अंग्रेजी बोलनी थी।