सब्सक्राइब करें

Imtiaz Ali: पंजाब की मिट्टी में घुली-मिली है चमकीला की जिंदगी, यथार्थ के पर्दे पर उतारी दिवंगत गायक की कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकांक्षा गुप्ता Updated Sat, 27 Apr 2024 01:15 PM IST
सार

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' 1980 के दशक में पंजाब में आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फेमस पंजाबी गायक चमकीला का संगीत विवादास्पद था। उनकी पत्नी अमरजोत के साथ 1988 में उन्हें गोली मार दी गई थी।

विज्ञापन
Imtiaz Ali Said Amar Singh Chamkila life like Punjab Story of the Late Singer Brought on the Screen of Reality
इम्तियाज अली, 'अमर सिंह चमकीला' - फोटो : इंस्टाग्राम-@imtiazaliofficial

इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' दर्शकों को खूब पसंद आई है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा अहम रोल में दिखाई दिए हैं। फिल्म में अमर सिंह चमकीला और अमरजोत कौर की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में एनीमेशन और असल फुटेज की भी उपयोग भी किया गया है। 27 वर्ष की आयु में 'पंजाब के एल्विस' चमकीला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिल्म को दर्शकों की ओर से मिल रहे प्यार के लिए इम्तियाज अली बेहद खुश हैं।

Trending Videos
Imtiaz Ali Said Amar Singh Chamkila life like Punjab Story of the Late Singer Brought on the Screen of Reality
फिल्म 'चमकीला' - फोटो : सोशल मीडिया

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' 1980 के दशक में पंजाब में आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फेमस पंजाबी गायक चमकीला का संगीत विवादास्पद था। उनकी पत्नी अमरजोत के साथ 1988 में उन्हें गोली मार दी गई थी। फिल्म में एआर रहमान का संगीत और इरशाद कामिल के गाने खूब पसंद किए जा रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म टॉप 5 में शामिल हो गई है। इसे लेकर इम्तियाज अली ने खुशी जाहिर की। साथ ही फिल्म को लेकर बात भी की है।  

Ramayan: दशरथ कैकेयी के बाद अब राम सीता की तस्वीरें वायरल, किसी को नहीं पता कहां हो रही शूटिंग

विज्ञापन
विज्ञापन
Imtiaz Ali Said Amar Singh Chamkila life like Punjab Story of the Late Singer Brought on the Screen of Reality
अमर सिंह चमकीला रिव्यू - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

इम्तियाज अली ने एक बातचीत में बताया, 'दर्शकों ने फिल्म के प्रति और मेरे प्रति जो प्यार और गर्मजोशी दिखाई है, मैं उसे महसूस कर सकता हूं।' फिल्म की कहानी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कहानी बेशक दुखद है, लेकिन उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि ऐसा मूड नहीं होगा क्योंकि चमकीला का संगीत जीवन और उत्सव से भरा था। उन्होंने कहा कि जब मुंबई में एमएएमआई के लिए फिल्म की पहली स्क्रीनिंग रखी गई, उन्हें तभी इस बात का अंदाजा हो गया था कि वह सही रास्ते पर हैं। उन्होंने थिएटर को एक 'अखाड़े' में बदलते हुए देखा है, जहां अमर सिंह चमकीला एक सफल गायक के रूप में राज करते थे। 

Imtiaz Ali Said Amar Singh Chamkila life like Punjab Story of the Late Singer Brought on the Screen of Reality
अमर सिंह चमकीला - फोटो : इंस्टाग्राम

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यही वाइब फिल्म में भी आ गई है। इसे भी वैसी ही प्रतिक्रिया मिल रही है जैसी उनके गानों और उनके अखाड़ों को मिलती थी।' उन्होंने कहा, शुरुआत में रिसर्च के दौरान चमकीला से जुड़े कई लोगों से बात कर रहा था और पंजाब के अंदरूनी हिस्सों की यात्रा कर रहा था। वहां पर 1980 का दशक अभी भी जीवित है। इम्तियाज ने कहा, 'यह एक सच्ची जीवन कहानी है, इसलिए मैंने फैसला किया कि जहां तक संभव हो, मैं उन घटनाओं में हेरफेर नहीं करूंगा, जो मुझे बताई जा रही हैं।'

विज्ञापन
Imtiaz Ali Said Amar Singh Chamkila life like Punjab Story of the Late Singer Brought on the Screen of Reality
अमर सिंह चमकीला - फोटो : इंस्टाग्राम
इम्तियाज अली ने कहा, 'फिल्म बनाने का असली कारण यह था कि चमकीला का जीवन पंजाब के जीवन जैसा था, जिसमें ग्लोरी और हिंसा दोनों है। ये हर समय एक-दूसरे के साथ रहती है। वहां कुछ अलग ही भावना है। वहां हमेशा खून बहता रहता है, फिर भी इतनी भावना और उत्सव है। पंजाब क्या है, मैं इसके बारे में बताकर दर्शकों को बोर नहीं करना चाहता था।' उन्होंने बताया कि चमकीला का परिवार और पंजाब के लोग उनके पास दिवंगत गायक की तस्वीरें लेकर पहुंचते रहे। उन्होंने चमकीला और अमरजोत के प्रदर्शन करते हुए दिखाने के लिए स्क्रीन पर कुछ असल वीडियो और तस्वीरें डालने का फैसला किया। 

Nayak: 'नायक' में अनिल कपूर के किरदार पर सीएम एकनाथ शिंदे ने दी प्रतिक्रिया, बोले- फिल्म हकीकत से अलग होती है
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed