सब्सक्राइब करें

Shenaz Treasury: 'इश्क विश्क रिबाउंड' को देखने के लिए उत्सुक हैं शेनाज, पुराने दिनों को किया याद

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकांक्षा गुप्ता Updated Tue, 18 Jun 2024 01:35 PM IST
सार

शेनाज ने कहा, 'मैंने इसे थोड़ा सा देखा है। यह प्यारा है। एक जैसे गाने सुनना अच्छा लगता है, इसने मुझे थोड़ा नॉस्टैल्जिक कर दिया। मैं इश्क विश्क रिबाउंड के कलाकारों को शुभकामनाएं देती हूं। मुझे उम्मीद है कि यह इश्क विश्क की तरह ही बड़ी हिट साबित होगी।

विज्ञापन
Ishq Vishk Fame Shenaz Treasury Excited to see Ishq Vishk Rebound Said Glimpses from New film left Nostalgic
इश्क विश्क रिबाउंड, शेनाज ट्रेजरी - फोटो : इंस्टाग्राम

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'इश्क विश्क' 21 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शेनाज ट्रेजरी भी नजर आई थीं। ये फिल्म शेनाज ट्रेजरी के करियर की शुरुआत की थी। अब इतने वर्षों बाद इसकी दूसरी फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' आ रहा है। इसमें रोहित सराफ, जिबरान खान, पश्मीना रोशन और नैला ग्रेवाल जैसे नए चेहरे नजर आएंगे। दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर पसंद आया है। साथ ही 'इश्क विश्क' के 'इश्क विश्क प्यार व्यार' और 'चोट दिल पे लगी' जैसे ट्रैक भी इसमें थोड़े बदलाव के साथ लाए गए हैं। 

Trending Videos
Ishq Vishk Fame Shenaz Treasury Excited to see Ishq Vishk Rebound Said Glimpses from New film left Nostalgic
'इश्क विश्क रिबाउंड - फोटो : सोशल मीडिया

शाहिद कपूर ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'इश्क विश्क रिबाउंड' के कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'उम्मीद है कि यह आपके लिए उतना ही खास होगा, जितना 21 साल पहले मेरे लिए था।' अब शेनाज ट्रेजरी ने एक बातचीत में कहा कि नई फिल्म की झलकियों ने पुराने दिनों की यादें ताजा कर दी हैं। खासतौर पर 'चोट दिल पे लगी' गाने ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। इस गाने में उनकी औऱ शाहिद कपूर की प्यारी केमिस्ट्री देखने को मिली थी। 

Sarfira Trailer: फैंस का इंतजार खत्म! अक्षय की 'सरफिरा' का ट्रेलर जारी, रोंगटे खड़े कर देगी फिल्म की कहानी

विज्ञापन
विज्ञापन
Ishq Vishk Fame Shenaz Treasury Excited to see Ishq Vishk Rebound Said Glimpses from New film left Nostalgic
इश्क विश्क - फोटो : ट्विटर

शेनाज ट्रेजरी ने कहा, 'मैंने इसे थोड़ा सा देखा है। यह काफी प्यारा है। एक जैसे गाने सुनना अच्छा लगता है और इसने मुझे थोड़ा नॉस्टैल्जिक कर दिया। मैं इश्क विश्क रिबाउंड के नए कलाकारों को शुभकामनाएं देती हूं। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म इश्क विश्क की तरह ही बड़ी हिट साबित होगी। चोट दिल पे लगी का नया वर्जन वाकई प्यारा लग रहा है। मैं फिल्म देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं इसे जरूर देखने जाऊंगी।' केन घोष निर्देशित 'इश्क विश्क' 2003 में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

Ishq Vishk Fame Shenaz Treasury Excited to see Ishq Vishk Rebound Said Glimpses from New film left Nostalgic
शेनाज ट्रेजरी - फोटो : इंस्टाग्राम
अभिनेत्री ने कहा कि वह फिल्म के हिट होने का फायदा नहीं उठा पाई थीं। उन्होंने कहा, 'हैरानी की बात है कि इसने मेरे करियर को नहीं बदला। मैंने फिल्म की और एमटीवी में वापस चली गई। फिर मुझे एक लड़के से प्यार हो गया और मैं थाईलैंड चली गई और एमटीवी एशिया के लिए शो किए।  हमने इश्क विश्क के चार साल बाद भारत छोड़ दिया, जो करियर के लिहाज से सबसे अच्छा फैसला नहीं था। मगर मैं प्यार में थी। आप जब प्यार में होते हैं, तो आप पागलपन भरी चीजें करते हैं। मगर उनका मानना है कि यंग लव स्टोरी की यही थीम इश्क विश्क को खास बनाती है।'
 
विज्ञापन
Ishq Vishk Fame Shenaz Treasury Excited to see Ishq Vishk Rebound Said Glimpses from New film left Nostalgic
शेनाज ट्रेजरी - फोटो : इंस्टाग्राम

उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान के अपनी सबसे पसंदीदा याद के बारे में बताया, 'मेरी सबसे प्यारी याद तब की है, जब मैं शूटिंग शुरू होने से पहले ही शाहिद के साथ रिहर्सल कर रही होती थी। हम मिलते थे और साथ में रिहर्सल करते थे। यह सच में बहुत मजेदार हुआ करता था। मगर मुझे सबसे ज्यादा मजा तब आया जब मैं कौन है वो गाने की शूटिंग के लिए सेट पर गई। दरअसल, वह इश्क विश्क की शूटिंग का पहला दिन था। मुझे नहीं पता था कि मेरे आसपास क्या हो रहा है। यह सब बहुत दिलचस्प था।' 

Mirzapur 3: : 'मिर्जापुर' के फैंस को उत्साहित कर देगा ये नया अपडेट, इस दिन रिलीज होगा तीसरे सीजन का ट्रेलर

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed