आलिया भट्ट की हालिया रिलीज ‘जिगरा’ काफी चर्चा में रही है। फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर लगातार संघर्ष कर रही है। इसके अलावा इस पर फिल्म निर्माता और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने कहानी चोरी का भी आरोप लगाया है। इन सभी चीजों के बीज फिल्म का प्रदर्शन भी लगातार खराब होता जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिल्म के कई शो ओपनिंग डे पर ही रद्द कर दिए गए, क्योंकि फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे थे। दशहरा पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ओपनिंग डे पर इसने महज चार करोड़ 55 लाख का कलेक्शन किया।
Jigra Box Office Collection Day 9: थमने लगीं हैं बॉक्स ऑफिस पर ‘जिगरा’ की सांसे, नौवें दिन रही महज इतनी कमाई
फेस्टिव वीकेंड पर रिलीज हुई फिल्म का इतना बुरा प्रदर्शन अप्रत्याशित था। हालांकि, दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ा सुधार देखा गया। फिल्म ने दूसरे दिन छह करोड़ 55 लाख रुपये का कारोबार किया और तीसरे दिन फिर से इसका कलेक्शन गिर कर 5.5 करोड़ रुपये हो गया। पहले तीन दिनों में आलिया की फिल्मों की ये सबसे कम कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है। पहले तीन दिनों में सबसे कम कमाई करने वाली आलिया की फिल्म हाइवे है, जिसने महज 13.97 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
जिगरा की कमाई में चौथे दिन भी गिरावट का सिलसिला बरकरार रहा। फिल्म की कमाई में 70 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। चौथे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज एक करोड़ 65 लाख की कमाई की। वहीं, पांचवें दिन के कलेक्शन की बात की जाए,तो इसने 1.6 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की बॉक्स ऑफिस असफलता को लेकर फिल्म निर्देशक वसन बाला को भी काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।
Arpita-Aayush: सलमान की बहन अर्पिता ने इतने करोड़ में बेचा बांद्रा स्थित घर, आयुष के साथ नए मकान में हुईं शिफ्ट
फिल्म ने छठे दिन एक करोड़ 35 लाख रुपये बटोरें। फिल्म की कमाई में कोई भी उछाल नहीं नजर आया। इस वजह से फिल्म ने सातवें दिन एक करोड़ 25 लाख का कलेक्शन किया। इसी के साथ एक सप्ताह में फिल्म ने कुल 22.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने आठवें दिन 1 करोड 15 लाख रुपये कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई 23.11 करोड़ रुपये पहुंच गई।
VVKWWV Collection: बजट निकालने के कगार पर पहुंची विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, नौवें दिन कमाई में आया उछाल
अब इस फिल्म के नौवें दिन का कलेक्शन भी आ चुका है। फिल्म ने नौवें दिन एक करोड़ 12 लाख रुपये का कारोबार किया है। इस वजह से फिल्म की कुल कमाई अब 24.72 करोड़ रुपये पहुंच गई है। आलिया और वेदांग रैना अभिनीत ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार संघर्ष करती नजर आ रही है। अब इस फिल्म के लिए राहें और मुश्किल होती नजर आ रही हैं, क्योंकि फिल्म फेस्टिव वीकेंड का फायदा भी नहीं उठा सकी और आने वाले समय में कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं, जिन्हें लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है।
'जिगरा' की असफलता के बाद हो रही ट्रोलिंग के बीच, निर्देशक वसन बाला ने डिएक्टिवेट किया एक्स अकाउंट