Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Kajol Unveils New Poster Of Do Patti Featuring Kriti Sanon Shaheer Sheikh release on 25 october Fans reaction
{"_id":"670e16506cac0e55c80d0e89","slug":"kajol-unveils-new-poster-of-do-patti-featuring-kriti-sanon-shaheer-sheikh-release-on-25-october-fans-reaction-2024-10-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"New Poster Of Do Patti: काजोल ने साझा किया दो पत्ती का नया पोस्टर, फिल्म को देखने के लिए बेकरार हैं प्रशंसक","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
New Poster Of Do Patti: काजोल ने साझा किया दो पत्ती का नया पोस्टर, फिल्म को देखने के लिए बेकरार हैं प्रशंसक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 15 Oct 2024 12:50 PM IST
सार
शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित फिल्म दो पत्ती का नया पोस्टर कुछ ही देर पहले सामने आया है। इस पोस्टर में काजोल और शहीर शेख के अलावा कृति सेनन दो अवतार में नजर आ रही हैं। यह फिल्म 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित फिल्म दो पत्ती का नया पोस्टर कुछ ही देर पहले सामने आया है। इस पोस्टर में काजोल और शहीर शेख के अलावा कृति सेनन दो अवतार में नजर आ रही हैं। यह फिल्म 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Trending Videos
2 of 5
दो पत्ती
- फोटो : इंस्टाग्राम@kajol
हाल ही में फिल्म दो पत्ती का ट्रेलर रिलीज हुआ था। फिल्म का ट्रेलर प्रशंसकों को बेहद पसंद आया। दो पत्ती का ट्रेलर इस समय सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। थ्रिलर फिल्म दो पत्ती ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आज, काजोल ने दो पत्ती का एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें उनके अलावा कृति सेनन दो अवतार में नजर आ रही हैं। फिल्म के इस नए पोस्टर ने दर्शकों का उत्साह फिल्म के लिए और अधिक बढ़ा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
दो पत्ती
- फोटो : इंस्टाग्राम@kajol
काजोल के अलावा नेटफ्लिक्स ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर साझा किया है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "सच या झूठ? राज या इंसाफ? दो पत्ती के खेल में आप किस तरफ हैं? 25 अक्टूबर को दो पत्ती देखें, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।" नए पोस्टर में कृति सेनन का डबल रोल देखकर प्रशंसक बेहद खुश हैं और लगातार सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'कृति ने सारी वाहवाही लूट ली', एक और फिल्म के फैन ने लिखा, 'इस फिल्म की रिलीज का और इंतजार नहीं कर सकता।'
4 of 5
दो पत्ती
- फोटो : इंस्टाग्राम@kajol
दो पत्ती एक मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सस्पेंस, थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर है। काजोल एक पुलिस वाली की भूमिका में हैं, जिसे एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का काम सौंपा जाता है। जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, दर्शकों को कृति सेनन की सौम्या और शहीर शेख की ध्रुव से मिलवाया जाता है, लेकिन जब सौम्या की जुड़वाँ बहन तस्वीर में आती है और उनके निजी और वैवाहिक जीवन में तबाही मचाती है, तो चीजें बिगड़ जाती हैं।
विज्ञापन
5 of 5
दो पत्ती
- फोटो : इंस्टाग्राम@kajol
दो पत्ती की निर्माता कनिका ढिल्लन ने कहा, "दो पत्ती एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है और अपने दर्शकों को एक बेहतरीन कहानी है, जो दर्शकों के लिए रोमांचकारी और दिलचस्प होगी। वहीं दर्शक कृति को डबल रोल में देखकर पहले से ही रोमांचित हैं, जिन्हें आपने पहले कभी भी डबल किरदार में एक ही फिल्म में नहीं देखा होगा।'' काजोल और कृति इससे पहले 2015 में रिलीज हुई दिलवाले में साथ काम कर चुकी हैं। शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है।
Box Office Collection: इन फिल्मों मे सबसे आगे रही रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन, जानें अन्य का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।