{"_id":"68763c372452b0de1f0bde89","slug":"katrina-kaif-birthday-8-famous-item-songs-kamli-kamli-kala-chashma-sheila-ki-jawani-chikni-chameli-2025-07-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Katrina Kaif: 'शीला की जवानी' से लेकर 'कमली कमली' तक, कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड को दिए बेहतरीन आइटम नंबर","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Katrina Kaif: 'शीला की जवानी' से लेकर 'कमली कमली' तक, कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड को दिए बेहतरीन आइटम नंबर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 16 Jul 2025 09:37 AM IST
सार
Katrina Kaif Famous Item Songs: कैटरीना कैफ ने कई बॉलीवुड फिल्में दीं। इन फिल्मों में उनके गानों को खूब पसंद किया गया। आइए इनके बारे में जानते हैं।
विज्ञापन
कैटरीना कैफ
- फोटो : यूट्यूब
अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड को टाइगर 3, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, फितूर, धूम 3, जब तक है जान, दे दना दन और अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्में दी हैं। उन्होंने कई फिल्मों के आइटम नंबर में बेहतरीन डांस किया है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
Trending Videos
कैटरीना कैफ
- फोटो : यूट्यूब
कमली कमली
साल 2013 में आमिर खान की फिल्म 'धूम 3' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ ने 'कमली कमली' गाने पर बेहतरीन डांस किया। इस गाने में उनके एनर्जेटिक डांस को देखकर उनके फैंस हैरान रह गए। इस गाने को सुनिधि चौहान ने आवाज दी। इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया था जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा था।
साल 2013 में आमिर खान की फिल्म 'धूम 3' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ ने 'कमली कमली' गाने पर बेहतरीन डांस किया। इस गाने में उनके एनर्जेटिक डांस को देखकर उनके फैंस हैरान रह गए। इस गाने को सुनिधि चौहान ने आवाज दी। इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया था जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैटरीना कैफ
- फोटो : यूट्यूब
शीला की जवानी
साल 2010 में अक्षय कुमार की अदाकारी वाली फिल्म 'तीस मार खान' रिलीज हुई। इस फिल्म का गाना 'शीला की जवानी' बहुत मशहूर हुआ। यह हर शादी और दूसरे समारोहों में खूब बजाया गया। इस गाने को विशाल ददलानी और सुनिधि चौहान ने गाया था। इसके बोल विशाल ददलानी ने ही लिखे थे। इस गाने को विशाल शेखर ने म्यूजिक दी थी।
यह खबर भी पढ़ें: TV Actress: संजीदा शेख से लेकर चाहत खन्ना तक, पति से तलाक के बाद बच्चों के साथ रहती हैं ये अभिनेत्रियां
साल 2010 में अक्षय कुमार की अदाकारी वाली फिल्म 'तीस मार खान' रिलीज हुई। इस फिल्म का गाना 'शीला की जवानी' बहुत मशहूर हुआ। यह हर शादी और दूसरे समारोहों में खूब बजाया गया। इस गाने को विशाल ददलानी और सुनिधि चौहान ने गाया था। इसके बोल विशाल ददलानी ने ही लिखे थे। इस गाने को विशाल शेखर ने म्यूजिक दी थी।
यह खबर भी पढ़ें: TV Actress: संजीदा शेख से लेकर चाहत खन्ना तक, पति से तलाक के बाद बच्चों के साथ रहती हैं ये अभिनेत्रियां
कैटरीना कैफ
- फोटो : यूट्यूब
काला चश्मा
कैटरीना कैफ का गाना 'काला चश्मा' आज भी लगभग हर पार्टी और फंक्शन में बजता है। गाने पर कैटरीना कैफ ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जबरदस्त डांस किया था। इस गाने के स्टेप को भी खूब कॉपी किया गया। यह गाना फिल्म 'बार बार देखो' का है। इस गाने को अमर अर्शी, बादशाह और नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है। इस गाने को अमरीक सिंह और कुमार ने म्यूजिक दी थी।
कैटरीना कैफ का गाना 'काला चश्मा' आज भी लगभग हर पार्टी और फंक्शन में बजता है। गाने पर कैटरीना कैफ ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जबरदस्त डांस किया था। इस गाने के स्टेप को भी खूब कॉपी किया गया। यह गाना फिल्म 'बार बार देखो' का है। इस गाने को अमर अर्शी, बादशाह और नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है। इस गाने को अमरीक सिंह और कुमार ने म्यूजिक दी थी।
विज्ञापन
कैटरीना कैफ
- फोटो : यूट्यूब
जरा जरा टच मी
साल 2008 में आई फिल्म 'रेस' में 'जरा जरा टच मी' गाना था। इस गाने को युवा लोगों ने खूब पसंद किया। गाने पर कैटरीना कैफ ने बेहतरीन डांस किया था। सैफ अली खान की अदाकारी वाली यह फिल्म काफी कामयाब रही। गाने को मोनाली ठाकुर और अर्ल एडगर ने आवाज दी थी। इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया था जबकि इसके बोल समीर ने लिखे थे।
साल 2008 में आई फिल्म 'रेस' में 'जरा जरा टच मी' गाना था। इस गाने को युवा लोगों ने खूब पसंद किया। गाने पर कैटरीना कैफ ने बेहतरीन डांस किया था। सैफ अली खान की अदाकारी वाली यह फिल्म काफी कामयाब रही। गाने को मोनाली ठाकुर और अर्ल एडगर ने आवाज दी थी। इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया था जबकि इसके बोल समीर ने लिखे थे।