Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Matka passed with UA certificate by CBFC varun tej Meenakshi Choudhary film runtime is 2 hours 33 minutes
{"_id":"6731f1d7e5de5e993804383c","slug":"matka-passed-with-ua-certificate-by-cbfc-varun-tej-meenakshi-choudhary-film-runtime-is-2-hours-33-minutes-2024-11-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Matka Movie: वरुण तेज की फिल्म 'मटका' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, जानिए लंबाई और बाकी सारी डिटेल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Matka Movie: वरुण तेज की फिल्म 'मटका' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, जानिए लंबाई और बाकी सारी डिटेल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Mon, 11 Nov 2024 05:30 PM IST
सार
वरुण तेज की फिल्म 'मटका' को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जो इसके रनटाइम से जुड़ी हुई है। इसके साथ ही फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट का भी खुलासा हुआ है।
साउथ अभिनेता वरुण तेज इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मटका' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ समय पहले रिलीज हुए फिल्म के टीजर ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया था, जिसके बाद प्रशंसक बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद चिरंजीवी ने फिल्म का दमदार ट्रेलर भी जारी किया था, जिसने दर्शकों के बीच और उत्साह पैदा किया। वहीं, अब फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जो इसके रनटाइम से जुड़ी हुई है।
Trending Videos
2 of 5
मटका पोस्टर
- फोटो : इंस्टाग्राम @vyraents
फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट
इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से 'मटका' को यूए सर्टिफिकेट मिला है। इसके साथ ही इसकी कहानी की अवधि का भी खुलासा हुआ है। 'मटका' की कहानी कुल 153 मिनट लंबी है यानी फिल्म का रनटाइम दो घंटे 33 मिनट है। क्रेडिट्स को शामिल करके कुल रनटाइम 2 घंटे 39 मिनट यानी 159 मिनट है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
मटका
- फोटो : इंस्टाग्राम@vyraents
कितनी लंबी होगी फिल्म की कहानी
मटका एक रोमांचक और एक्शन से भरपूर कहानी है। पहला भाग एक घंटे और 22 मिनट तक चलेगा है, जिसमें चार एक्शन से भरपूर सीक्वेंस और एक रोमांचक अंतराल दृश्य शामिल हैं। वहीं, फिल्म का दूसरा भाग एक घंटे और 11 मिनट लंबा है। वहीं, 20 मिनट के रोमांचक क्लाइमेक्स के साथ फिल्म पूरी होगी।
4 of 5
'मटका' टीजर
- फोटो : इंस्टाग्राम@vyraents
वरुण तेज का किरदार
फिल्म में वरुण तेज का किरदार 1970 के दशक के मशहूर मटका किंग रतन खत्री के जीवन से प्रेरित है। रतन न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से भेजे जाने वाले कपास की दरों पर दांव लगाकर जुआ खेलते थे। ट्रेलर में मटका जुए की लत और लालच से होने वाली समस्याओं के बारे में भी बताया गया है। इस कहानी के जरिए निर्माता मध्यम वर्गीय परिवारों के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करेंगे।
विज्ञापन
5 of 5
वरुण तेज
- फोटो : इंस्टाग्राम
फिल्म के कलाकार
फिल्म में मीनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिका में हैं। नोरा फतेही, नवीन चंद्रा, अजय घोष, कन्नड़ किशोर, रवींद्र विजय और रविशंकर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। डॉ. विजेंद्र रेड्डी तेगला और रजनी थल्लूरी द्वारा व्यारा एंटरटेनमेंट और एसआरटी एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित, फिल्म का साउंडट्रैक जीवी प्रकाश कुमार द्वारा रचित है। मटका 14 नवंबर, 2024 को दुनिया भर में बड़ी रिलीज के लिए तैयार है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।