सब्सक्राइब करें

Actress Item Numbers: पुष्पा 2 द रूल में होगा श्रीलीला का स्पेशल सॉन्ग, ये अभिनेत्रियां कर चुकी हैं आइटम नंबर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Mon, 11 Nov 2024 04:25 PM IST
सार

Actress Item Numbers: बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में अक्सर प्रशंसकों का ध्यान खींचने के लिए एक स्पेशल सॉन्ग या फिर आइटम नंबर होता है, ताकि जिससे प्रशंसकों का ध्यान फिल्म की ओर और आकर्षित हो सके। हाल ही में पुष्पा 2 के फिल्म मेकर्स ने श्रीलीला के आइटम नंबर की पुष्टि की है। श्रीलीला के पहले भी कई अभिनत्रियां फिल्मों में आइटम नंबर में डांस का तड़का लगा चुकी हैं। 

विज्ञापन
Bollywood South actress special song number in films pushpa 2 the rule dabang allu arjun sreeleela
आइटम नंबर्स - फोटो : इंस्टाग्राम
बॉलीवुड और साउथ की अभिनेत्रियों ने कई फिल्मों में अपने आइटम नंबर्स से प्रशंसकों का दिल जीता है। इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा, सामंथा रुथ प्रभु, करीना कपूर के अलावा अब एक और नाम जुड़ गया है और वो है श्रीलीला। 
loader

 
Trending Videos
Bollywood South actress special song number in films pushpa 2 the rule dabang allu arjun sreeleela
श्रीलीला - फोटो : एक्स- sreeeleelaa
श्रीलीला
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर रहा था। वहीं सीक्वल को लेकर भी प्रशंसक जबर्दस्त उत्साहित हैं। दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म में एक स्पेशन गाने को लेकर घोषणा कर दी है। साउथ सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीलीला पुष्पा 2: द रूल में एक स्पेशल गाने के जरिए दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं। मेकर्स ने एक शानदार पोस्टर के साथ खुलासा किया है कि पुष्पा 2: द रूल  में श्रीलीला एक स्पेशल सॉन्ग करती नजर आएंगीं। पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bollywood South actress special song number in films pushpa 2 the rule dabang allu arjun sreeleela
सामंथा रुथ प्रभु - फोटो : सोशल मीडिया
सामंथा रुथ प्रभु
श्रीलीला से पहले पुष्पा द राइज में सामंथा रुथ प्रभु ने अपने धमाकेदार आइटम नंबर से सभी का दिल जीत चुकी हैं। पुष्पा द राइज में अल्लू अर्जुन के साथ सामंथा ने ऊ अंटवावा गाने में जबर्दस्त डांस किया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था। यह गाना जब रिलीज हुआ तो काफी ट्रेंडिंग में रहा था। इस गाने में सामंथा और अल्लू के डांस और उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।
 
Bollywood South actress special song number in films pushpa 2 the rule dabang allu arjun sreeleela
करीना कपूर खान - फोटो : सोशल मीडिया
करीना कपूर खान
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान वैसे तो फिल्मों में लीड रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन उन्होंने सलमान खान की फिल्म दबंग 2 में फेविकोल गाने पर जबर्दस्त डांस किया था। इस गाने में करीना की केमिस्ट्री सलमान खान के साथ खूब जमी थी। करीना और सलमान के डांस ने सभी को हैरान कर दिया था। यह गाना भी काफी समय तक ट्रेंडिंग में रहा था।
 
विज्ञापन
Bollywood South actress special song number in films pushpa 2 the rule dabang allu arjun sreeleela
मलाइका अरोड़ा - फोटो : सोशल मीडिया
मलाइका अरोड़ा
अब बात करते हैं मलाइका अरोड़ा की। मलाइका ने फिल्मों में कम ही अभिनय किया है। उन्होंने फिल्मों में आइटम नंबर्स ज्यादा किए हैं। उनका गाना मुन्नी बदनाम उनके बेहतरीन आइटम नंबर्स में से एक है। फिल्म दबंग का मुन्नी बदनाम गाना काफी प्रसिद्ध हुआ था। इस गाने में मलाइका और सलमान की लाजवाब केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था। इसके अलावा मलाइका ने और भी कई फिल्मों में आइटम नंबर्स किए हैं, जिनमें होठ रसीले और अनारकली डिस्को चली जैसे कई गाने शामिल हैं।
TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर नजर आए काल पेन, अमेरिकी अभिनेता के साथ जेठालाल ने खींची सेल्फी
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed