सब्सक्राइब करें

Mother’s Day: निरूपा रॉय से लेकर इन अभिनेत्रियों तक ने निभाए सबसे ज्यादा मां के रोल, बड़े पर्दे पर दिखाई ममता

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sun, 11 May 2025 10:54 AM IST
सार

Bollywood Iconic Mothers: बॉलीवुड की फिल्मों में कई यादगार मां के किरदार आपको देखने को मिल जाएंगे। आज मदर्स डे पर जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने पर्दे पर निभाए मां के यादगार रोल।

विज्ञापन
Mothers Day Nirupa Roy To Farida Zalal These Actress Are Bollywood Most Iconic Mothers
निरूपा रॉय और फरीदा जलाल - फोटो : सोशल मीडिया

‘तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, प्यारी-प्यारी है, ओ मां, ओ मां’ मां को समर्पित ‘राजा और रंक’ फिल्म का ये गीत बॉलीवुड के यादगारों गीतों में से एक है। आज मदर्स डे के मौके पर ये गीत आपको कई लोगों के व्हाट्सएप स्टेटस और इंस्टाग्राम स्टोरी में सुनने को मिल जाएगा। हर किसी के जीवन में मां का किरदार सबसे अहम होता है। बॉलीवुड में भी कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने पर्दे पर मां के किरदार को जीवंत किया है। कुछ अभिनेत्रियों ने तो एक नहीं बल्की कई फिल्मों में मां की भूमिका निभाई है। आज मदर्स डे के मौके जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने अपने करियर में निभाया है सबसे अधिक मां का किरदार।

Trending Videos
Mothers Day Nirupa Roy To Farida Zalal These Actress Are Bollywood Most Iconic Mothers
निरूपा रॉय - फोटो : एक्स @FilmHistoryPic

निरूपा रॉय
‘मेरे पास मां है’, अमिताभ बच्चन-शशि कपूर की ‘दीवार’ फिल्म का ये डायलॉग जिस मां के लिए बोला गया है वो कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री निरूपा रॉय हैं। हिंदी फिल्मों में मां पर बात हो और निरूपा रॉय का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। निरूपा रॉय ने दीवार, दो बीघा जमीन, अमर-अकबर-एंथोनी, सुहाग, मुकद्दर का सिकंदर और मर्द जैसी कई यादगार फिल्मों में मां का किरदार निभाया है। निरूपा रॉय ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर से लेकर धर्मेंद्र और देवानंद सरीखे कई स्टार्स की मां का किरदार निभाया है। ऐसा कहा जाता है कि निरूपा रॉय ने अपने करियर में लगभग 200 फिल्मों में मां की भूमिका निभाई है। इसीलिए उन्हें बॉलीवुड की मां कहा जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Mothers Day Nirupa Roy To Farida Zalal These Actress Are Bollywood Most Iconic Mothers
दुर्गा खोटे - फोटो : सोशल मीडिया

दुर्गा खोटे
बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म ‘मुगल ए आजम’ में दिलीप कुमार के किरदार सलीम की मां का रोल तो आपको याद ही होगा। इस किरदार को निभाया था अभिनेत्री दुर्गा खोटे ने। अपने लगभग पांच दशक लंबे करियर में दुर्गा खोटे ने अधिकतर फिल्मों में मां का किरदार निभाया है। वो दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर तक की मां की भूमिका में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ‘नमक हराम’, ‘गोपी’, ‘इंसानियत’, ‘कर्ज’, ‘दौलत के दुश्मन’ और ‘मुगल-ए-आजम’ जैसी फिल्मों में मां का किरदार निभाया है।

Mothers Day Nirupa Roy To Farida Zalal These Actress Are Bollywood Most Iconic Mothers
ललिता पवार - फोटो : इंस्टाग्राम

ललिता पवार
मां के कई रूप होते हैं। कभी वो ममता से भरी होती है, तो कभी उसमें एक सख्ती देखने को मिलती। ललिता पवार बॉलीवुड में दूसरे किस्म की मां के रूप में अधिक मशहूर हुईं। अपने सात दशक लंबे करियर में तकरीबन 700 से अधिक फिल्मों में काम करने के बाद ललिता पवार को प्रसिद्धि क्रूर सास और मां के किरदारों से ही मिली। उन्होंने ‘अनारकली’, ‘परवरिश’, ‘अनाड़ी’, ‘जिस देश में गंगा बहती है’ और ‘दुश्मन’ जैसी कई फिल्मों में मां का यादगार किरदार निभाया है।

विज्ञापन
Mothers Day Nirupa Roy To Farida Zalal These Actress Are Bollywood Most Iconic Mothers
दीना पाठक - फोटो : सोशल मीडिया

दीना पाठक
दीना पाठक ने बॉलीवुड में कई यादगार मां के किरदार निभाए हैं। उन्हें बॉलीवुड में मां और मौसी के किरदारों के लिए जाना जाता है। अपने करियर में 120 से अधिक फिल्मों में काम करने वाली दीना पाठक ने ‘गोलमाल’, ‘खूबसूरत’, ‘भवानी भवई’, ‘मिर्च मसाला’, ‘तमस’, ‘इजाजत’, ‘बॉलीवुड/हॉलीवुड’, और ‘पिंजर’ जैसी कई फिल्मों में मां की यादगार भूमिका निभाई है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed