Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Naga Babu gets emotional as son Varun Tej is engaged to Lavanya Tripathi actor Says It is a joyous moment
{"_id":"6485a270a855aa1637062c2a","slug":"naga-babu-gets-emotional-as-son-varun-tej-is-engaged-to-lavanya-tripathi-actor-says-it-is-a-joyous-moment-2023-06-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Naga Babu: वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी की सगाई पर भावुक हुए नागा बाबू, बेटे-बहू के नाम लिखा खास नोट","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Naga Babu: वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी की सगाई पर भावुक हुए नागा बाबू, बेटे-बहू के नाम लिखा खास नोट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sun, 11 Jun 2023 04:17 PM IST
साउथ अभिनेता वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सगाई कर ली है। वरुण पहली बार 2017 में ‘मिस्टर’ के सेट पर लावण्या त्रिपाठी से मिले थे, जिसके बाद वह अभिनेत्री पर अपना दिल हार बैठे थे। दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस समेत कई साउथ सेलेब्स इस कपल को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। अब नागा बाबू ने अपने बेटे के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है।
Trending Videos
2 of 5
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी
- फोटो : सोशल मीडिया
नागा बाबू ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार की तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी नागा बाबू, उनकी पत्नी और उनकी बेटी, निहारिका कोनिडेला के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। अपने बेटे को बधाई देते हुए अभिनेता भावुक हो गए और उन्होंने लिखा, ‘मैं भावनाओं से बह रहा हूं क्योंकि मैं अपने बेटे की सगाई देख रहा हूं और अपने परिवार में उसकी खूबसूरत दुल्हन का स्वागत करता हूं। यह एक खुशी का पल है जो अतीत और वर्तमान को जोड़ता है। प्यार और आशीर्वाद।’
इससे पहले नागा बाबू ने अपने भाई पवन कल्याण की भी एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में पावरस्टार अपने भाई के आगे चलते हुए नजर आ रहे थे। फोटो अपलोड करते हुए नागा बाबू ने एक नोट लिखा ‘जब वह एक बच्चा था तो मैं उसे सही रास्ते पर चलने का मार्गदर्शन देता था। अब जब हम बड़े हो गए हैं और इसे सही गलत का फर्क पता चल गया है तो मैं खुद को उसके नक्शेकदम पर चलते हुए पाता हूं।’
4 of 5
वरुण और लावण्या
- फोटो : सोशल मीडिया
आपको बता दें कि वरुण पहली बार 2017 में ‘मिस्टर’ के सेट पर लावण्या त्रिपाठी से मिले थे। हालांकि दोनों कुछ समय तक रिश्ते में रहे, लेकिन दोनों ने इस बात को सबसे छुपा कर रखा। सगाई के बाद अब फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बधाई से पूरा कमेंट सेक्शन भर दिया है।
विज्ञापन
5 of 5
वरुण और लावण्या
- फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि वरुण और लावण्या के इस सगाई समारोह में राम चरण, अल्लू अर्जुन, साई धर्म तेज, पंजा वैष्णव तेज और अल्लू अरविंद सहित साउथ के कई दिग्गज सेलेब्स शामिल हुए थे। मेगास्टार चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा भी अपने भतीजे के सगाई समारोह में शामिल हुए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।