{"_id":"676e471fe3cf7945a70a44a1","slug":"ott-this-weekend-squid-game-2-bhool-bhulaiyaa-3-singham-again-khoj-parchaiyon-ke-uss-paar-doctors-2024-12-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"OTT This Weekend: इस वीकएंड एक्शन के साथ लगेगा हंसी-ठहाकों का तड़का, ओटीटी पर रिलीज हुईं ये फिल्में-सीरीज","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
OTT This Weekend: इस वीकएंड एक्शन के साथ लगेगा हंसी-ठहाकों का तड़का, ओटीटी पर रिलीज हुईं ये फिल्में-सीरीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Fri, 27 Dec 2024 11:50 AM IST
सार
OTT This Weekend: हर वीकएंड की तरह इस बार भी ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज का मजा दर्शकों को मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं कि आप कब और कहां अपने पसंदीदा फिल्मों और सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।
साल 2024 का आखिरी शुक्रवार आ चुका है और इसके साथ ही साल के आखिरी वीकएंड की भी दस्तक हो चुकी है। ऐसे में 2024 में आखिरी बार अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत कुछ नया है, जिसका लुत्फ दर्शक घर बैठे उठा सकते हैं। हर वीकएंड की तरह इस बार भी ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज का मजा दर्शकों को मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं कि आप कब और कहां अपने पसंदीदा फिल्मों और सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।
सिंघम अगेन
सिंघम अगेन 2024 में दिवाली के शुभ त्योहार पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर यह फिल्म बेहद लोकप्रिय सिंघम सीरीज की तीसरी और रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त थी। यह रामायण की महाकाव्य कथा से प्रेरित थी, जिसमें डेंजर लंका बाजीराव सिंघम की पत्नी अवनि का अपहरण कर लेता है। सिंघम उसे बचाने और बदला लेने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ निकलता है। यह फिल्म आज शुक्रवार, 27 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
डॉक्टर्स
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
डॉक्टर्स
हिंदी वेब शो 'डॉक्टर्स' निवासियों के जीवन और उनके पेशेवर संघर्षों को दर्शाता है। इसमें शरद केलकर, हरलीन सेठी, विराफ पटेल, आमिर अली और विवान शाह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। डॉक्टर्स आज शुक्रवार, 27 दिसंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है।
4 of 6
खोज परछाइयों के उस पार
- फोटो : इंस्टाग्राम
खोज परछाइयों के उस पार
हिंदी वेब सीरीज 'खोज: परछाइयों के उस पार' एक ऐसे व्यक्ति पर केंद्रित है, जो व्यामोह से पीड़ित है और अपनी लापता पत्नी की तलाश में बेताब है। जब उसकी पत्नी मिल जाती है तो हालात बदल जाते हैं। इसमें शारिब हाशमी, अनुप्रिया गोयनका और आमिर दलवी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। खोज परछाइयों के उस पार शुक्रवार, 27 दिसंबर को जी5 पर रिलीज हो चुकी है।
विज्ञापन
5 of 6
स्क्विड गेम 2
- फोटो : इंस्टाग्राम @netflixin
स्क्विड गेम
स्क्विड गेम का बहुप्रतीक्षित दूसरा सीजन 26 दिसंबर को रिलीज हुआ। ली जंग-जे पहले सीजन की घटनाओं का बदला लेने के लिए खिलाड़ी 456, उर्फ सेओंग गि-हुन के रूप में लौटता है। नए घातक खेलों के साथ नए प्रतियोगी, जो पुरस्कार राशि के लिए बेताब हैं, क्या 456 संगठन को खत्म करने में कामयाब होंगे? इस सीरीज का लुत्फ भी आप वीकएंड पर उठा सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।