सब्सक्राइब करें

Amaran: 'अमरन' की टीम से मिले रजनीकांत, शिवकार्तिकेयन और फिल्म की कलाकारों को दी बधाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Sat, 02 Nov 2024 04:08 PM IST
सार

Amaran: सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में अमरन की टीम से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। इस फिल्म का निर्माण कमल हासन ने किया है और इसमें शिवकार्तिकेयन मुख्य भूमिका में हैं।

विज्ञापन
Rajinikanth meets amaran team congratulates Sivakarthikeyan kamal haasan and film cast and crew shares pics
रजनीकांत ने की 'अमरन' की टीम से मुलाकात - फोटो : एक्स: @RKFI

सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने हाल ही में अपने करीबी मित्र और अभिनेता कमल हासन द्वारा निर्मित नई फिल्म 'अमरन' की टीम से मुलाकात की। इस मीटिंग में फिल्म के मुख्य अभिनेता शिवकार्तिकेयन, निर्देशक राजकुमार पेरियासामी, छायाकार सीएच साई और निर्माता आर महेंद्रन ने भाग लिया, जिसमें रजनीकांत ने फिल्म और इसके निर्माताओं के प्रति अपना समर्थन जताया।

Trending Videos
Rajinikanth meets amaran team congratulates Sivakarthikeyan kamal haasan and film cast and crew shares pics
रजनीकांत ने की 'अमरन' की टीम से मुलाकात - फोटो : एक्स: @RKFI

रजनीकांत ने किया फिल्म के टीम का अभिवादन
राज कमल इंटरनेशनल फिल्म्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट में चार तस्वीरों में इस यादगार सभा को कैद किया गया, जिसमें दिग्गज अभिनेता फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ गर्मजोशी से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'रजनीकांत ने अपने दोस्त कमल हासन की प्रोडक्शन वेंचर अमरन देखी, जिसका निर्देशन राजकुमार पेरियासामी ने किया है और इसमें शिवकार्तिकेयन ने अभिनय किया है।'

विज्ञापन
विज्ञापन
Rajinikanth meets amaran team congratulates Sivakarthikeyan kamal haasan and film cast and crew shares pics
रजनीकांत ने की 'अमरन' की टीम से मुलाकात - फोटो : एक्स: @RKFI

कमल हासन को रजनीकांत ने दी बधाई
मीटिंग से एक दिन पहले रजनीकांत ने कमल हासन से फोन पर बात की थी और फिल्म निर्माण के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी थी। शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की यह फिल्म इस समय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। मेजर मुकुंद वरदराजन की बायोपिक यह फिल्म शिवकार्तिकेयन की पहली फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग नंबर है। दूसरे दिन भी तमिल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन जारी रखा, जबकि दो बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई थीं।

Rajinikanth meets amaran team congratulates Sivakarthikeyan kamal haasan and film cast and crew shares pics
रजनीकांत ने की 'अमरन' की टीम से मुलाकात - फोटो : एक्स: @RKFI

फिल्म की कमाई
फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19.25 करोड़ रुपये कमाए। अपने पहले दिन, फिल्म ने 21.40 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 40.65 करोड़ रुपये हो गया है। राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित अमरन इस साल की सबसे बड़ी तमिल रिलीज में से एक है।

विज्ञापन
Rajinikanth meets amaran team congratulates Sivakarthikeyan kamal haasan and film cast and crew shares pics
अमरन - फोटो : एक्स @Siva_Kartikeyan

फिल्म की कहानी
यह 2014 में जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक आतंकवादी रोधी अभियान में शहीद हुए मेजर मुकुंद वरदराजन की बायोपिक है। उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था। 'अमरन' में शिवकार्तिकेयन एक भारतीय सेना राष्ट्रीय राइफल्स अधिकारी यानी मेजर मुकुंद वरदराजन की भूमिका में हैं। यह एक्शन ड्रामा देशभक्ति पर आधारित फिल्म है। फिल्म में अधिकारी कश्मीर के लिए लड़ते नजर आएंगे। 'अमरन' का संगीत जीवी प्रकाश ने दिया है। वहीं, छायांकन सीएच साई ने किया है। यह फिल्म 2017 की फिल्म 'रंगून' के लिए जाने जाने वाले राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित है। साथ ही फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed