सब्सक्राइब करें

YJHD: सिनेमाघरों में दोबारा धमाल मचाएगी 'ये जवानी है दीवानी', निर्माताओं ने पोस्ट साझा कर उठाया तारीख से पर्दा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Fri, 27 Dec 2024 02:29 PM IST
सार

YJHD: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की 'ये जवानी है दीवानी इस नए साल में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है।
 

विज्ञापन
Ranbir Kapoor Deepika Padukone Yeh Jawaani Hai Deewani to re release in theatres on 3 january 2025 on new year
फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' - फोटो : इंस्टाग्राम

इस महीने की शुरुआत में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने 'ये जवानी है दीवानी' के बारे में एक सस्पेंस के साथ शेयर की थी, जिससे प्रशंसक इसके संभावित सीक्वल के बारे में अटकलें लगा रहे थे। हालांकि, री-रिलीज के चलन को देखते हुए रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म 2025 में फिर से सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।

Trending Videos
Ranbir Kapoor Deepika Padukone Yeh Jawaani Hai Deewani to re release in theatres on 3 january 2025 on new year
फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' - फोटो : इंस्टाग्राम

इस दिन दोबारा रिलीज होगी फिल्म
निर्माताओं ने आज फिल्म का पोस्टर साझा कर इसकी री-रिलीज का एलान किया। साथ ही तारीख से भी पर्दा उठाया। पीवीआर आईनॉक्स बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक 'ये जवानी है दीवानी' को 3 जनवरी, 2025 को 46 शहरों के 140 पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में वापस ला रहा है। यह धर्मा प्रोडक्शंस की 'कल हो ना हो' की सफल री-रिलीज के बाद हो रहा है। इसके अलावा, 2024 में, तुम्बाड, वीर जारा और रहना है तेरे दिल में जैसी कई फिल्में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुईं और फिल्म देखने वाले इन फिल्मों का जादू एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ पड़े।

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)


विज्ञापन
विज्ञापन
Ranbir Kapoor Deepika Padukone Yeh Jawaani Hai Deewani to re release in theatres on 3 january 2025 on new year
करण जौहर - फोटो : इंस्टाग्राम @ karanjohar

फिल्म की री-रिलीज के लिए उत्साहित करण जौहर
निर्माता करण जौहर ने 'ये जवानी है दीवानी' की री-रिलीज पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'ये जवानी है दीवानी धर्मा प्रोडक्शंस के दिल में एक खास जगह रखती है। फिल्म में बेहतरीन संगीत, शानदार लोकेशन, हमारे कुछ सबसे पसंदीदा कलाकार और एक ऐसी कहानी है, जो सभी पीढ़ियों को प्रभावित करती है। यह नया साल शुरू करने के लिए एकदम सही फिल्म है। यह फिल्म आपको जीवन के बारे में एक गर्मजोशी भरा, सुखद एहसास देती है। हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि जेन जेड इसे बड़े पर्दे पर वयस्कों के रूप में देखने के बारे में कैसा महसूस करता है, जबकि मिलेनियल्स इसमें शामिल होते हैं, साथ गाते हैं और अभिनेताओं से पहले सभी संवाद दोहराते हैं।'

Ranbir Kapoor Deepika Padukone Yeh Jawaani Hai Deewani to re release in theatres on 3 january 2025 on new year
अयान मुखर्जी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अयान मुखर्जी ने जताई खुशी
फिल्म के दोबारा रिलीज होने पर निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा, 'यह फिल्म मेरे दूसरे बच्चे की तरह है, मेरे दिल और आत्मा का हिस्सा है। एक दशक से भी ज्यादा समय बाद, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इसे बनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक था। हमने जो हासिल किया, वह मेरे लिए गर्व की बात है।'

विज्ञापन
Ranbir Kapoor Deepika Padukone Yeh Jawaani Hai Deewani to re release in theatres on 3 january 2025 on new year
ये जवानी है दीवानी - फोटो : यूट्यूब ग्रैब

फिल्म के गाने और कलाकार
'ये जवानी है दीवानी' एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि केकलां और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। अपनी कहानी और कलाकारों के अभिनय के अलावा, यह फिल्म अपने चार्टबस्टर गानों जैसे बदतमीज दिल, बलम पिचकारी और दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड के लिए लोकप्रिय है। पिछले कुछ सालों में, इस फिल्म ने एक कल्ट स्टेटस हासिल कर लिया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह दोबारा रिलीज होने पर सफल साबित होती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed