सब्सक्राइब करें

Salman Khan Birthday: किसी को सलमान की दोस्ती पर नाज, कोई चुलबुली हरकतों पर फिदा; माधुरी-करीना ने भी खोले राज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Fri, 27 Dec 2024 09:14 AM IST
सार

Salman Khan Birthday: आज सलमान खान अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर चलिए जानते हैं कि सलमान के साथ काम करने वाली अभिनेत्रियों ने उनके बारे में क्या कुछ कहा है?

विज्ञापन
Salman Khan Birthday madhuri dixit karisma kapoor kareena pooja hegde katrina kaif shilpa shetty praises him
सलमान खान बर्थडे - फोटो : अमर उजाला

सलमान खान 1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, बतौर मुख्य अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' थी, जो 1989 में रिलीज हुई। फिल्म में सलमान खान के साथ भाग्यश्री मुख्य भूमिका में नजर आईं। दोनों की जोड़ी को फैंस ने भी खूब पसंद किया। इस फिल्म ने सलमान के करियर को आगे बढ़ाया। सलमान ने अपने करियर के दौरान कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया और कई अभिनेत्रियों को लॉन्च भी किया। सलमान खान के साथ काम करने वाली अभिनेत्रियां अक्सर उनकी तारीफ करती हैं। 27 दिसंबर 1965 में जन्मे सलमान खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि सलमान ने जिन अभिनेत्रियों के साथ काम किया है, उनका दबंग खान के बारे में क्या कहना है...

Trending Videos
Salman Khan Birthday madhuri dixit karisma kapoor kareena pooja hegde katrina kaif shilpa shetty praises him
सलमान खान-शिल्पा शेट्टी - फोटो : इंस्टाग्राम

अच्छी दोस्ती में कुछ चीजें नहीं बदलतीं- शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी और सलमान खान ने 'गर्व: प्राइड एंड ऑनर', 'औजार', 'फिर मिलेंगे' और 'शादी करके फंस गया यार' जैसी फिल्मों में काम किया। शिल्पा और सलमान को आज भी जब एक साथ देखा जाता है तो दोनों बतौर दोस्त खूब मजाक-मस्ती करते हैं। सलमान खान के लिए शिल्पा कहती हैं, 'अच्छी दोस्ती में कुछ चीजें नहीं बदलतीं। मुझे लगता है कि वह नहीं बदले हैं और न ही मैं। कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं, इसलिए दोस्ती वैसी ही रहती है। यह अद्भुत है। वह मुझसे कुछ भी कह सकते हैं और मैं भी उनसे बहुत कुछ कह सकती हूं। मैं उनकी सफलता से बहुत खुश हूं। हम दोनों ने अपने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं, इसलिए हम दोनों एक-दूसरे की सफलता और जीवन में अपनी स्थिति से बहुत खुश हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Salman Khan Birthday madhuri dixit karisma kapoor kareena pooja hegde katrina kaif shilpa shetty praises him
माधुरी दीक्षित-सलमान खान - फोटो : इंस्टाग्राम

सलमान के साथ मसाला एंटरटेनर फिल्म करना चाहती हूं- माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित कहती हैं, 'मुझे सलमान की पिछली फिल्में जैसे साजन, अंदाज अपना अपना, हम आपके हैं कौन बहुत पसंद आई थीं। अब मैं सलमान को बिल्कुल अलग रूप में देखती हूं। पहले वे बहुत शरारती थे, लेकिन आज वे ज्यादा शांत हैं और अच्छा काम करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि वे ज्यादा प्रतिबद्ध हैं। जब आप उन्हें चुलबुल पांडे का किरदार निभाते हुए देखते हैं तो वे उसमें एक अलग मैच्योरिटी लाते हैं। मुझे उनका डांस भी बहुत पसंद है। पहले वे सिर्फ डांस करते थे, लेकिन अब उनका अपना स्टाइल और स्वैगर है, जो वाकई कमाल का है।' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे सलमान के साथ एक मसाला एंटरटेनर फिल्म करना चाहती हैं, बशर्ते उन्हें ऐसा करने का मौका मिले।'

Salman Khan: कौन हैं सलमान की फेवरेट हीरोइन? क्यों हुई शाहरुख से लड़ाई? जानिए बॉलीवुड के 'दबंग' से जुड़ी बातें

Salman Khan Birthday madhuri dixit karisma kapoor kareena pooja hegde katrina kaif shilpa shetty praises him
करिश्मा कपूर-सलमान खान - फोटो : इंस्टाग्राम

सलमान के साथ काम करना मजेदार काम है- करिश्मा कपूर
सलमान खान और करिश्मा कपूर ने साथ में कई फिल्में की हैं। दोनों ने साथ में जागृति और निश्चय (दोनों 1992 में), जीत (1996), जुड़वा (1997), बीवी नंबर 1 और हम साथ-साथ हैं (दोनों 1999 में), दुल्हन जैसी कई फिल्मों में दिखाई दीं। हम ले जाएंगे और चल मेरे भाई (दोनों 2000 में) काम किया था। सलमान को लेकर कहा, 'सलमान खान मनोरंजक और मजेदार हैं, लेकिन शॉट में वे बहुत गंभीर दिखते हैं।'

Salman Khan: गुस्सैल, दबंगई और भाईगीरि के लिए मशहूर सलमान खान के पास है नाजुक दिल, जानिए इनकी नेकी के किस्से

विज्ञापन
Salman Khan Birthday madhuri dixit karisma kapoor kareena pooja hegde katrina kaif shilpa shetty praises him
करीना कपूर-सलमान खान - फोटो : इंस्टाग्राम

सलमान के बिना इंडस्ट्री अधूरी- करीना कपूर
सलमान खान और करीना कपूर भी साझ में कई फिल्में कर चुके हैं। सलमान के बारे में करीना कहती हैं, 'मुझे लगता है कि हम सभी सलमान के बड़े प्रशंसक हैं और वह मेरे और करिश्मा कपूर के सह-कलाकार रहे हैं। सलमान के बिना यह इंडस्ट्री अधूरी है। सलमान के साथ काम करना मेरे लिए खुशी की बात है।

Salman Khan B'day: पहले प्यार के लिए दूधवाले बन गए सलमान खान, लड़की के ही चक्कर में पहला विज्ञापन लगा हाथ

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed