साल 2024 श्रद्धा कपूर के अब तक के फिल्मी करियर का सबसे शानदार साल रहा। वह साल की सबसे बड़ी हिट हीरोइन बनकर उभरीं। ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस से 597.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी साल अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से ज्यादा फॉलोअर्स अर्जित कर अपने नाम यह रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया। अभिनेत्री ने अपने 14 साल के करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं। ‘आशिकी 2’ से लेकर ‘स्त्री’ तक उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदारों में खुद को ढाला।
Shraddha Kapoor: सोनाक्षी की ठुकराई फिल्म बनी श्रद्धा की सबसे बड़ी फ्लॉप, 38 की उम्र में इतने करोड़ की मालकिन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Mon, 03 Mar 2025 02:12 PM IST
सार
Shraddha Kapoor: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। अपने 14 साल लंबे करियर में श्रद्धा ने कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। आइए आज इस मौके पर जानते हैं, उन्होंने कितने तरह के किरदारों को निभाया है और बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया।
विज्ञापन