{"_id":"686cb7e03984f7c764070c72","slug":"sourav-ganguly-birthday-biopic-before-rajkummar-rao-ranbir-kapoor-and-ayushmann-khurana-were-considered-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sourav Ganguly: 'दादा' की बायोपिक के लिए राजकुमार राव हुए फाइनल? अब तक किन-किन एक्टर्स का आया नाम","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Sourav Ganguly: 'दादा' की बायोपिक के लिए राजकुमार राव हुए फाइनल? अब तक किन-किन एक्टर्स का आया नाम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Tue, 08 Jul 2025 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार
Sourav Ganguly Birthday: भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर राजकुमार राव का नाम अब लगभग फाइनल हो चुका है। लेकिन इससे पहले कई एक्टर्स का उनकी बायोपिक के लिए नाम सामने आया।

सौरव गांगुली
- फोटो : एक्स
विस्तार
भारतीय क्रिकेट के ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ कहे जाने वाले सौरव गांगुली का आज यानी 8 जुलाई को जन्मदिन है। उनका जन्म 1972 में कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। भारतीय क्रिकेट को नई आक्रामकता देने वाले गांगुली न सिर्फ शानदार बल्लेबाज रहे हैं, बल्कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नेतृत्व के उस मुकाम पर पहुंचाया, जहां से टीम इंडिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अब, दादा के चाहने वालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से अटकी पड़ी सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। नायक के किरदार को लेकर चली आ रही अटकलों पर अब खुद गांगुली ने विराम लगा दिया है। पश्चिम बंगाल के बर्धमान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सौरव गांगुली ने पुष्टि की कि उनकी बायोपिक में राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभाएंगे।
राजकुमार राव निभाएंगे सौरव गांगुली का किरदार
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव का नाम अब सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए लगभग फाइनल हो चुका है। खुद 'दादा' ने ही राजकुमार राव के नाम का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि फिलहाल राजकुमार के पास डेट्स ना होने के चलते फिल्म अगले साल तक ही स्क्रीन पर रिलीज हो सकेगी। गांगुली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से राजकुमार राव मेरी भूमिका निभाएंगे... लेकिन डेट्स की दिक्कतें हैं, इसलिए फिल्म को रिलीज होने में एक साल से ज्यादा लग सकता है।'
ये खबर भी पढ़ें: Jackie Shroff: जैकी श्रॉफ ने देव आनंद के साथ की गई फिल्म का खोला राज, बोले- ‘मेरी जगह इस एक्टर को किया कास्ट’
अब तक किन-किन एक्टर्स के आए नाम?
आपको बता दें सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म के लिए रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स के नाम चर्चा में थे, लेकिन फाइनल चयन राजकुमार राव का हुआ। रणबीर कपूर के पास डेट्स नहीं थीं और आयुष्मान खुराना भी किसी वजह से फिल्म नहीं कर सकते। अब राजकुमार राव अब क्रिकेट की पिच पर बल्ला नहीं, लेकिन अभिनय का कमाल दिखाएंगे। गौरतलब है कि कपिल देव की 83 और एम एस धोनी की बायोपिक फिल्म के बाद सौरव गांगुली तीसरे ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिनकी बायोपिक बनने जा रही हैं।
विक्रमादित्य मोटवानी करेंगे निर्देशन
इस बायोपिक का निर्देशन करेंगे विक्रमादित्य मोटवानी और स्क्रिप्ट लिख रहे हैं अभय कोराणे। फिल्म की शुरुआती तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने सौरव गांगुली से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में मुलाकात भी की है।
मैदान से बोर्ड तक, दिखेगा दादा का हर रंग
गांगुली की इस बायोपिक में न सिर्फ उनके 18,575 अंतरराष्ट्रीय रनों की कहानी दिखाई जाएगी, बल्कि उनकी कप्तानी के दौर की आक्रामकता, विवाद, सफलता और भारतीय क्रिकेट पर पड़े उनके प्रभाव को भी उजागर किया जाएगा। साथ ही, फिल्म में गांगुली के प्रशासकीय जीवन पर भी फोकस होगा जैसे कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष बनने से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष बनने तक का सफर।
‘एम एस धोनी’ या ‘83’ जैसी फिल्म की उम्मीद
गौरतलब है कि एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और 83 जैसी बायोपिक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। अब दर्शकों को उम्मीद है कि सौरव गांगुली की कहानी भी उन्हें फिर से एक स्पोर्ट्स ड्रामा के रूप में वही जोश और गर्व महसूस कराएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
अब, दादा के चाहने वालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से अटकी पड़ी सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। नायक के किरदार को लेकर चली आ रही अटकलों पर अब खुद गांगुली ने विराम लगा दिया है। पश्चिम बंगाल के बर्धमान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सौरव गांगुली ने पुष्टि की कि उनकी बायोपिक में राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजकुमार राव निभाएंगे सौरव गांगुली का किरदार
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव का नाम अब सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए लगभग फाइनल हो चुका है। खुद 'दादा' ने ही राजकुमार राव के नाम का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि फिलहाल राजकुमार के पास डेट्स ना होने के चलते फिल्म अगले साल तक ही स्क्रीन पर रिलीज हो सकेगी। गांगुली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से राजकुमार राव मेरी भूमिका निभाएंगे... लेकिन डेट्स की दिक्कतें हैं, इसलिए फिल्म को रिलीज होने में एक साल से ज्यादा लग सकता है।'
Sourav Ganguly Biopic: `Rajkummar Rao Will Play The Role` pic.twitter.com/811R1TujV2
— Cricketopia (@CricketopiaCom) February 22, 2025
ये खबर भी पढ़ें: Jackie Shroff: जैकी श्रॉफ ने देव आनंद के साथ की गई फिल्म का खोला राज, बोले- ‘मेरी जगह इस एक्टर को किया कास्ट’
अब तक किन-किन एक्टर्स के आए नाम?
आपको बता दें सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म के लिए रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना जैसे स्टार्स के नाम चर्चा में थे, लेकिन फाइनल चयन राजकुमार राव का हुआ। रणबीर कपूर के पास डेट्स नहीं थीं और आयुष्मान खुराना भी किसी वजह से फिल्म नहीं कर सकते। अब राजकुमार राव अब क्रिकेट की पिच पर बल्ला नहीं, लेकिन अभिनय का कमाल दिखाएंगे। गौरतलब है कि कपिल देव की 83 और एम एस धोनी की बायोपिक फिल्म के बाद सौरव गांगुली तीसरे ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिनकी बायोपिक बनने जा रही हैं।
विक्रमादित्य मोटवानी करेंगे निर्देशन
इस बायोपिक का निर्देशन करेंगे विक्रमादित्य मोटवानी और स्क्रिप्ट लिख रहे हैं अभय कोराणे। फिल्म की शुरुआती तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने सौरव गांगुली से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में मुलाकात भी की है।
मैदान से बोर्ड तक, दिखेगा दादा का हर रंग
गांगुली की इस बायोपिक में न सिर्फ उनके 18,575 अंतरराष्ट्रीय रनों की कहानी दिखाई जाएगी, बल्कि उनकी कप्तानी के दौर की आक्रामकता, विवाद, सफलता और भारतीय क्रिकेट पर पड़े उनके प्रभाव को भी उजागर किया जाएगा। साथ ही, फिल्म में गांगुली के प्रशासकीय जीवन पर भी फोकस होगा जैसे कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष बनने से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष बनने तक का सफर।
‘एम एस धोनी’ या ‘83’ जैसी फिल्म की उम्मीद
गौरतलब है कि एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और 83 जैसी बायोपिक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। अब दर्शकों को उम्मीद है कि सौरव गांगुली की कहानी भी उन्हें फिर से एक स्पोर्ट्स ड्रामा के रूप में वही जोश और गर्व महसूस कराएगी।