{"_id":"67765ad1691836dd980813d4","slug":"game-changer-music-budget-75-know-what-makes-ram-charan-kiara-advani-75-crore-songs-special-2025-01-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Game Changer: 75 करोड़ में बने 'गेम चेंजर' के गाने, कोई न्यूजीलैंड में तो कोई 100 रशियन डांसर्स के साथ हुआ शूट","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Game Changer: 75 करोड़ में बने 'गेम चेंजर' के गाने, कोई न्यूजीलैंड में तो कोई 100 रशियन डांसर्स के साथ हुआ शूट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Thu, 02 Jan 2025 02:57 PM IST
सार
Game Changer: राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' का संगीत इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके चार गानों पर निर्माताओं ने कुल 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
विज्ञापन
1 of 5
फिल्म गेम चेंजर
- फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan
राम चरण और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' इन दिनों चर्चा में है। फिल्म कहानी के साथ अपने संगीत को लेकर भी सुर्खियों में है। इसके चार गानों पर निर्माताओं ने पानी की तरह पैसा बहाया है। फिल्म के संगीत की कुल लागत 75 करोड़ रुपये हैं, जो किसी बड़ी फिल्म के निर्माण बजट से भी ज्यादा है। आइए जानते हैं कि इन गानों में आखिर खास क्या है?
जरागंडी गाने को बड़े स्तर पर शूट किया गया है। इस गाने की कोरियोग्राफी मशहूर डांसर-कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने की है। गाने के सेट को एक विशाल 70 फीट ऊंची पहाड़ी के गांव प तैयार किया गया था। खास बात यह है कि इस गाने में 600 से ज्यादा डांसरों ने काम किया है। इसकी शूटिंग 13 दिनों तक चली। इस गाने में इस्तेमाल किए गए कपड़े पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल जूट से बनाए गए थे। इसी वजह से यह गाना न सिर्फ भव्य नहीं बल्कि ईको-फ्रेंडली भी है।
यह भी पढ़ें- Zhao Lusi: कौन हैं चीनी अभिनेत्री झाओ लुसी? बॉस पर लगाया मार-पीट करने का आरोप, अब अस्पताल में भर्ती
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
गेम चेंजर
- फोटो : यूट्यूब
रा माचा माचा
इस गाने में भारत की लोक संस्कृति की झलक लोगों को देखने को मिलेगी। गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है। गाने में कुल 1000 डांसर हिस्सा लिया। यह गाना भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाता पर्दे पर मनाती नजर आएगी।
4 of 5
गेम चेंजर
- फोटो : यूट्यूब
ना ना हायराना
ना ना हायराना गान इस फिल्म में काफी ज्यादा खास है। इसमें एक नयए तकनीक का प्रयोग किया गया है। यह भारत का पहला गाना है जिसे इन्फ्रारेड कैमरे से शूट किया गया है। इस गाने में पश्चिमी और कर्नाटक संगीत का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा। इस गाने को न्यूजीलैंड में शूट किया गया है।
विज्ञापन
5 of 5
गेम चेंजर
- फोटो : यूट्यूब
धोप
'गेम चेंजर' का यह गाना ऊर्जा से भरा हुआ है। इसे जानी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने की खास बात यह है कि इसमें 100 रूसी डांसरों ने डांस किया है। इस गाने की शूटिंग सिर्फ 8 दिनों में की गई, लेकिन इसके बावजूद इसका परफॉर्मेंस और एनर्जी स्तर पर कोई असर नहीं पड़ा। दर्शकों के पंसद को ध्यान में रखते हुए इस गाने को तैयार किया गया है।
संबंधित वीडियो
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।