सब्सक्राइब करें

Ram Charan Global Star: देश में बमुश्किल 10 फीसदी तक पहुंची गेमचेंजर, मेकर्स ने बताया विदेश में हिट हुई फिल्म!

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Sat, 11 Jan 2025 03:18 PM IST
सार

Game Changer: फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने शुक्रवार 10 जनवरी को रिलीज होकर अपने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। 

विज्ञापन
Game Changer worldwide Box Office Collection Makers claims Ram charan Film Earned Over 20% for Hit Status
गेम चेंजर - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

साउथ सिनेमा में हर सितारे को एक अलग विशेषण देने की परंपरा में राम चरण को ग्लोबल स्टार कहकर परदे पर इंट्रोड्यूस कराया जाता है। लगता है उनकी नई फिल्म ‘गेम चेंजर’ बनाने वालों ने इसे अक्षरश: सत्य मान लिया है। 450 करोड़ रुपये की मेकिंग और करीब 50 करोड़ रुपये के प्रचार खर्च के साथ रिलीज हुई फिल्म रिलीज के पहले दिन देश भर में बमुश्किल 51.25 करोड़ रुपये अंतिम आंकड़ों के मुताबिक कमा सकी है। लेकिन इसके मेकर्स का दावा है कि फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 186 करोड़ रुपये कमाकर हिट होने के लिए पहले दिन के 20 फीसदी अनिवार्य कलेक्शन से कहीं ज्यादा कमाई कर ली है।


Game Changer Review: ‘आरआरआर’ वाला जादू दोहराने से चूके राम चरण, भ्रष्टाचार की एक और कहानी लाए निर्देशक शंकर

Trending Videos
Game Changer worldwide Box Office Collection Makers claims Ram charan Film Earned Over 20% for Hit Status
गेम चेंजर - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने शुक्रवार 10 जनवरी को रिलीज होकर अपने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म ने हिंदी में सिर्फ सात करोड़ रुपये कमाए हैं और हिंदी दर्शकों की शुक्रवार को फिल्म देखने को उमड़ी भीड़ शनिवार से ही छंटती नजर आ रही है। फिल्म को तेलुगु दर्शकों का भी खास प्यार नहीं मिला और वहां फिल्म सिर्फ 42 करोड़ रुपये ही कमा सकी। फिल्म का कन्नड़ और मलयालम संस्करण भी फ्लॉप है, जहां फिल्म की बस 15 लाख रुपये की कमाई हुई है। फिल्म के निर्देशक शंकर की मूल भाषा तमिल में फिल्म ने सिर्फ 2.10 करोड़ रुपये कमाए।

विज्ञापन
विज्ञापन
Game Changer worldwide Box Office Collection Makers claims Ram charan Film Earned Over 20% for Hit Status
गेम चेंजर - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

लेकिन, फिल्म बनाने वालों ने अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ के पहले दिन ही तमाम रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया है। फिल्म निर्माताओं ने एक रिलीज जारी करके अपनी फिल्म की ग्लोबल कमाई 186 करोड़ रुपये बताई है। फिल्म ने भारत में कितनी कमाई और ग्लोबल कमाई में किस देश की कितनी हिस्सेदारी है, ये पूछने पर इसका विवरण फिल्म निर्माता कंपनी नहीं बता पाई। फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शनिवार की टिकट बिक्री बहुत असाधारण नजर नहीं आ रही है। 

Game Changer worldwide Box Office Collection Makers claims Ram charan Film Earned Over 20% for Hit Status
गेम चेंजर - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म ‘गेम चेंजर’ में राम चरण ने एक आईएएस ऑफिसर का किरदार निभाया है जो अपने उसूलों का पक्का है। उसके पिता ने कभी एक सियासी पार्टी बनाई थी जिस पर उसके विश्वस्तों ने उन्हें धोखा देकर कब्जा कर लिया और अब पूरे प्रदेश में ये लोग भ्रष्टाचार से दौलत इकट्ठा कर रहे हैं। फिल्म का हीरो इन भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ मुहिम छेड़ता है और कैसे इनका सर्वनाश करता है, इसी पर आधारित है निर्देशक शंकर की फिल्म ‘गेम चेंजर’।

विज्ञापन
Game Changer worldwide Box Office Collection Makers claims Ram charan Film Earned Over 20% for Hit Status
गेम चेंजर - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म ‘गेम चेंजर’ में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ फिल्म में अंजलि, एस जे सूर्या, श्रीकांत, समुथिराकनी और जयराम जैसे साउथ के सितारे भी काम कर रहे हैं। मशहूर निर्माता दिल राजू की बनाई इस फिल्म के हिंदी संस्करण के लिए जी स्टूडियोज ने श्री वेंकटेश्वरा क्रिएशन्स से हाथ मिलाया है। दिल राजू और उनके भाइयों की इस कंपनी ने साउथ सिनेमा में तमाम हिट फिल्में बनाई हैं।
संबंधित वीडियो

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed