राम चरण अपनी अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म के प्री-रिलीज कार्यक्रम को राजामुंद्री में आयोजित किया गया। यहां अभिनेता ने एक संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली भाषण दिया। सीमित समय होने की वजह से उन्होंने अपने संबोधन को जल्दी समाप्त कियाइस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के प्रति अपना प्यार और सम्मान भी खूब दिखाया।
Ram Charan: राजनीति की दुनिया का 'गेम चेंजर' किसे मानते हैं राम चरण? कार्यक्रम में अभिनेता ने खोला राज
Ram Charan: राम चरण अपनी फिल्म गेम चेंजर का इन दिनों जमकर प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि राजनीति का असली गेम चेंजर वह किसे मानते हैं।
राम चरण ने कहा, "यह भीड़ मुझे राजामुंद्री ब्रिज पर पवन कल्याण गारू की पहली चुनावी रैली के दौरान फैंस के सैलाब की याद दिलाती है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैं पवन कल्याण गारू का दिल से धन्यवाद करता हूं। जहां मैंने फिल्म में 'गेम चेंजर' का किरदार निभाया है। वहीं, पवन कल्याण गारू भारतीय राजनीति में असली गेम चेंजर हैं। शायद शंकर सर ने मेरे किरदार के लिए पवन कल्याण गारू से प्रेरणा ली हो।"
यह भी पढ़ें- Uday Chopra Birthday: इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं उदय, लव लाइफ भी खूब चर्चा में रही
'गेम चेंजर' का निर्देशन शंकर ने किया है। वहीं, इसका निर्माण दिल राजू ने किया है। यह एक बड़े बजट की पैन-इंडिया राजनीतिक ड्रामा फिल्म है। इसमें कियारा आडवाणी, एस.जे. सूर्या, अंजलि, श्रीकांत, नवीन चंद्रा, सुनील, जयराम, समुथिरकानी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत थमन एस ने तैयार किया है। यह फिल्म 10 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज होगी।
हाल ही में इस फिल्म के म्यूजिक बजट ने लोगों के बीच काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के चार गानों पर एक फिल्म के बजट जितना पैसा खर्च किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म के इन गानों को 75 करोड़ में तैयार किया गया है।
इस फिल्म के बाद राम चरण बुची बाबू सना की फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर भी दिखेंगी। देवरा के बाद यह उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म होगी। इसके अलावा फैंस को राम चरण और सुकुमार की फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार है। दोनों इससे पहले फिल्म रंगास्थलम में काम कर चुके हैं।
संबंधित वीडियो