साउथ के सितारों की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। आज के दौर में कई साउथ सितारे बॉलीवुड सेलेब्स को भी फैन फॉलोइंग के मामले में मात दे रहे हैं। फैंस उनसे जुड़ी छोटी से छोटी बात भी जानने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं। फिल्मों के अलावा फैंस को अपने पसंदीदा सितारों की निजी जिंदगी में भी खास दिलचस्पी होती है। वह उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं, जैसे उनकी पढ़ाई, फिटनेस टिप्स, प्यार और फिल्मी करियर। आज हम आपको बताते हैं साउथ के उन सितारों के बारे में, जो सिर्फ शाकाहारी भोजन ही पसंद करते हैं।
South Celebs: नॉन वेज नहीं खाते साउथ के ये सितारे, कोई बचपन से शाकाहारी तो किसी ने जवानी में छोड़ा मांसाहार
धनुष
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है साउथ के सुपरस्टार धनुष का। धनुष पूरी तरह शाकाहारी हैं। इस बात का खुलासा वह खुद कर चुके हैं। दरअसल, धनुष से पूछा गया था कि उनके पसंदीदा पकवान कौन से हैं तो उन्होंने इडली और डोसा का नाम लिया था। इसके बाद उनसे नॉनवेज के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने कहा था कि वह मांसाहारी खाना नहीं खाते हैं।
Kangana Ranaut: कंगना ने बताई क्लासेज बंक करने की वजह, शर्मा अंकल का यह किस्सा भी सुनाया
तमन्ना
इस लिस्ट में दूसरा नंबर आता है अभिनेत्री तमन्ना का। तमन्ना साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने दमदार अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं। तमन्ना भी पूरी तरह शाकाहारी हैं। दरअसल, वह जानवरों को मारने और उनके साथ हिंसा का विरोध करती हैं, इसलिए वह बचपन से ही मांसाहारी खाने से भी दूर रहीं।
Akshay Kumar: अक्षय कुमार से मिलने के लिए फैन ने तोड़ दी बैरिकेडिंग, फिर आगे कुछ ऐसा हुआ जिसे देख...
श्रिया सरन
साउथ अभिनेत्री श्रिया सरन भी पूरी तरह शाकाहारी हैं। भले ही वह फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। इंटरव्यू के दौरान श्रिया ने इस बात का खुलासा कई बार किया कि वह प्योर वेजिटेरियन हैं। उन्हें नॉनवेज कभी पसंद नहीं था।
Jaideep Ahlawat: 'एन एक्शन हीरो' फ्लॉप होने से नाराज थे जयदीप अहलावत, दर्शकों के लिए बोल दी यह बड़ी बात
सामंथा रुथ प्रभु
साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सामंथा बचपन से शाकाहारी नहीं थीं। शुरू से ही उन्होंने मांसाहारी खाना खाया, लेकिन कुछ साल पहले ही उन्होंने मांसाहार को पूरी तरह त्याग दिया। इस बात का खुलासा अभिनेत्री ने खुद इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने कहा था कि पहले वह नॉनवेज खाती थीं, लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने मांसाहार छोड़ दिया। अब वह पूरी तरह शाकाहारी हैं।
Arijit Singh: अरिजीत सिंह ने पहली बार 'गेरुआ' विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह रंग स्वामी विवेकानंद का है