{"_id":"68add2ad1a8d9a04e806c4fb","slug":"war-2-box-office-collection-day-13-hrithik-roshan-junior-ntr-kiara-advani-2025-08-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"War 2 Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर धीमी होती जा रही है 'वॉर 2' की कमाई, जानें आज का कलेक्शन","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
War 2 Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर धीमी होती जा रही है 'वॉर 2' की कमाई, जानें आज का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 26 Aug 2025 09:12 PM IST
सार
War 2 Collection Day 13: एक्शन ड्रामा फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज को आज पूरे 13 दिन हो चुके हैं। जानिए आज मंगलवार को फिल्म ने कितने का कलेक्शन किया है।
विज्ञापन
'वॉर 2'
- फोटो : X
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'वॉर 2' की रिलीज को आज पूरे 13 दिन हो चुके हैं। जानिए 13वें दिन मंगलवार को इस फिल्म ने कितने का कलेक्शन किया है।
Trending Videos
फिल्म 'वॉर 2'
- फोटो : x
'वॉर 2' का अब तक कलेक्शन
sacnilk के अनुसार, 'वॉर 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर पहले गुरुवार को 52 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। फिल्म ने दूसरे दिन शुक्रवार को 57.85 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं फिल्म 'वॉर 2' ने पहले हफ्ते कुल 204.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने 9वें दिन 4 करोड़ रुपये और 10वें दिन 6.85 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने 11वें दिन दूसरे रविवार को 7.25 करोड़ रुपये और 12वें दिन दूसरे सोमवार को 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं अब आज 13वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
sacnilk के अनुसार, 'वॉर 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर पहले गुरुवार को 52 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। फिल्म ने दूसरे दिन शुक्रवार को 57.85 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं फिल्म 'वॉर 2' ने पहले हफ्ते कुल 204.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने 9वें दिन 4 करोड़ रुपये और 10वें दिन 6.85 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने 11वें दिन दूसरे रविवार को 7.25 करोड़ रुपये और 12वें दिन दूसरे सोमवार को 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं अब आज 13वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वॉर 2
- फोटो : x
'वॉर 2' की आज की कमाई
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किराया आडवाणी की एक्शन ड्रामा फिल्म 'वॉर 2', 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आज 13वें दिन दूसरे मंगलवार को फिल्म ने महज 1.69 करोड़ रुपये की है। फिल्म 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 226.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और किराया आडवाणी की एक्शन ड्रामा फिल्म 'वॉर 2', 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आज 13वें दिन दूसरे मंगलवार को फिल्म ने महज 1.69 करोड़ रुपये की है। फिल्म 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 226.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस
- फोटो : x
'वॉर 2' की स्टार कास्ट
वॉर 2 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को यश राज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित किया गया है। यह वाई.आर.एफ. स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। फिल्म में ऋतिक रोशन ने मेजर कबीर धलिवाल के किरदार में अपनी भूमिका को दोहरा रहे है, साथ में कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर ने भी महत्तपुर्ण भुमिका निभाई है। यह फिल्म वॉर (2019) की अगली कड़ी है।
वॉर 2 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को यश राज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित किया गया है। यह वाई.आर.एफ. स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। फिल्म में ऋतिक रोशन ने मेजर कबीर धलिवाल के किरदार में अपनी भूमिका को दोहरा रहे है, साथ में कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर ने भी महत्तपुर्ण भुमिका निभाई है। यह फिल्म वॉर (2019) की अगली कड़ी है।
विज्ञापन
फिल्म 'वॉर 2' और कुली
- फोटो : X
'वॉर 2' और 'कुली' में टक्कर
'वॉर 2' और 'कुली' दोनों ही फिल्में एक्शन से भरपूर हैं। 13वें दिन फिल्म 'वॉर 2' ने 1.69 करोड़ रुपये और 'कुली' ने 2.07 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म 'वॉर 2' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 226.19 करोड़ रुपये कमाए और 'कुली' ने 13वें दिन अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 262.67 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ताजा आकड़ों के हिसाब से 'वॉर 2' और 'कुली' में दर्शकों को रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ज्यादा रास आ रही है।
यह भी पढ़ें: Mass Jathara: रवि तेजा और श्रीलीला की 'मास जथारा' की रिलीज स्थगित; निर्माताओं ने बताई वजह
'वॉर 2' और 'कुली' दोनों ही फिल्में एक्शन से भरपूर हैं। 13वें दिन फिल्म 'वॉर 2' ने 1.69 करोड़ रुपये और 'कुली' ने 2.07 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म 'वॉर 2' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 226.19 करोड़ रुपये कमाए और 'कुली' ने 13वें दिन अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 262.67 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ताजा आकड़ों के हिसाब से 'वॉर 2' और 'कुली' में दर्शकों को रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ज्यादा रास आ रही है।
यह भी पढ़ें: Mass Jathara: रवि तेजा और श्रीलीला की 'मास जथारा' की रिलीज स्थगित; निर्माताओं ने बताई वजह