Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Swara Bhasker got less opportunities due to Controversial Statements Said Makers Start speaking ill of you
{"_id":"666faa07bda80667e60aff21","slug":"swara-bhasker-got-less-opportunities-due-to-controversial-statements-said-makers-start-speaking-ill-of-you-2024-06-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Swara Bhasker: विवादास्पद बयानों के कारण स्वरा को फिल्मों में मिले कम अवसर, कहा- 'मेकर्स बुरा-भला बोलने लगते'","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Swara Bhasker: विवादास्पद बयानों के कारण स्वरा को फिल्मों में मिले कम अवसर, कहा- 'मेकर्स बुरा-भला बोलने लगते'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकांक्षा गुप्ता
Updated Mon, 17 Jun 2024 08:44 AM IST
सार
स्वरा भास्कर ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, 'मुझे एक विवादास्पद अभिनेत्री के रूप में टैग किया गया है। निर्देशक, निर्माता और वितरक आपके बारे में बुरा बोलना शुरू कर देते हैं। आपकी एक छवि बन जाती है।
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। शादी के बाद स्वरा ने बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है। 'वीरे दी वेडिंग', 'तनु वेड्स मनु', 'रांझणा' और 'अनारकली ऑफ आरा' जैसी फिल्मों में स्वरा ने अपना जबर्दस्त अभिनय प्रदर्शन दिखाया गया है। अभिनेत्री को उनके बेबाक बयानों के लिए भी जाना जाता है। स्वरा को लगता है कि अपनी बात स्पष्ट तरीके से रखने और राजनीतिक विचारों के कारण उन्हें काम के कम अवसर मिले हैं।
Trending Videos
2 of 5
स्वरा भास्कर
- फोटो : इंस्टाग्राम
स्वरा भास्कर ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, 'मुझे एक विवादास्पद अभिनेत्री के रूप में टैग किया गया है। निर्देशक, निर्माता और वितरक आपके बारे में बुरा बोलना शुरू कर देते हैं। आपकी एक छवि बन जाती है। ऐसा नहीं है कि यह मुझे चिंतित नहीं करता है, लेकिन मैं खुद को बचाए रखने में कामयाब रही हूं। मगर जो बात मुझे सबसे ज्यादा दुख पहुंचाती है, वह यह है कि मैं उस चीज से संतुष्ट नहीं हो पाई जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करती हूं और वो अभिनय है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
स्वरा भास्कर
- फोटो : इंस्टाग्राम@reallyswara
अभिनेत्री ने कहा, 'मेरी बेटी राबिया के जन्म से पहले अभिनय मेरा सबसे बड़ा जुनून और मेरा सबसे बड़ा प्यार था। मुझे अभिनय और अभ्यास पसंद था। मैं बहुत सारी भूमिकाएं और अभिनय करना चाहती थी। मुझे उतने मौके नहीं मिले जितने मैं चाहती थी। इतने सारे अभिनय प्रोजेक्ट न मिलने की एक कीमत है, जिसमें वित्तीय और भावनात्मक दोनों शामिल हैं। प्रतिष्ठा को लेकर चिंता है।'
4 of 5
स्वरा भास्कर
- फोटो : इंस्टाग्राम
स्वरा ने कहा, 'मैं ऐसा नहीं दिखाना चाहती कि मैं परेशान हूं। मैंने यह रास्ता चुना। मैंने तय किया कि मैं मुखर रहूँगी और मुद्दों पर अपनी राय रखूंगी और मुद्दों पर अपनी राय रखूंगी। मैं चुप रहना भी चुन सकती थी। 'पद्मावत' में जौहर वाले सीन पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुझे खुला पत्र लिखने की कोई जरूरत नहीं थी। मुझे ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी।'
विज्ञापन
5 of 5
स्वरा भास्कर
- फोटो : इंस्टाग्राम
उन्होंने कहा, 'आप मुझसे सारी शिकायतें कर सकते हैं। आप मुझे पसंद या नापसंद कर सकते हैं। मुझे लगता है कि जो लोग मुझसे नफरत करते हैं, वो भी ये नहीं कह सकते, मैं झूठी हूं या ये नकली हूं। वे यह नहीं कह सकते कि मैं कोई और होने का दिखावा कर रही हूं। लोगों के साथ बातचीत के अनुसार मेरी राय नहीं बदलती। मैं सबके साथ एक जैसी हूं। अगर मैं यह सब नहीं कहती तो घुट घुट के मर जाती।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।