Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Hamare Baarah Video Interview Shukla Paksh With Pankaj Shukla Annu Kapoor Rahul Bagga Paritosh Tripathi
{"_id":"666f9782c37c1324ad0364fe","slug":"hamare-baarah-video-interview-shukla-paksh-with-pankaj-shukla-annu-kapoor-rahul-bagga-paritosh-tripathi-2024-06-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hamare Baarah Video Interview: सावरकर और गांधी दोनों का निभाया रोल, अब नए किरदार पर अन्नू कपूर का नया खुलासा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Hamare Baarah Video Interview: सावरकर और गांधी दोनों का निभाया रोल, अब नए किरदार पर अन्नू कपूर का नया खुलासा
फ़िल्म 'काला पानी' में अन्नू कपूर सावरकर बने और 'सरदार' में महात्मा गांधी। अन्नू कपूर की शख़्सियत कमाल की है, उनके पास बैठने के लिए जितना भी वक्त मिले कम ही लगता है। दूरदर्शन के म्यूजिक रियलिटी शो 'फोक स्टार्स: माटी के लाल' के सेट पर साथ बिताए दिन उन्हें अब भी याद हैं। संगीत का उन्हें अद्भुत ज्ञान है। देसी लोक कथाओं का उनके पास न खत्म होने वाला पिटारा है। अभिनय के अलावा वह और भी कई विधाओं में पारंगत हैं। राहुल बग्गा और परितोष त्रिपाठी के अभिनय का रस दोनों की वेब सीरीज 'मुकेश जासूस' के बाद से चढ़ता ही रहा है। राहुल को किसानी में आनंद आता है और परितोष को फक्कड़ जिंदगानी में। इन तीनों से एक खास वीडियो मुलाकात...
Trending Videos
2 of 6
अन्नू कपूर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अन्नू जी, फिल्म ‘हमारे बारह’ में आपने एक संगीतज्ञ का किरदार निभाया है और वह है बहुत सख्त मिजाज! एक कलाकार का मिजाज जब ऐसा हो जाए तो उसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है?
ये फिल्म जब तक आप देखेंगे नहीं, एक नारी की पीड़ा क्या होती है वह समझ नहीं आएगी। मातृत्व का जो समर्पण और प्रेम है वो समझ नहीं आएगा। फिल्म के अंत के दृश्यों में इसके रचनात्मक लेखक सूफी खान ने संवादों के जरिये फिल्म को जो मोड़ दिया है एक मध्यम मार्ग दिखाता।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
अन्नू कपूर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
और, ऐसी एक फिल्म करने के लिए आप सब लोगों को धमकियां मिलती रही हैं..
मिली होंगी इन सब लोगों को सोशल मीडिया पर। आपको तो मालूम है मैं इन सब चीजों से दूर रहता हूं। हमारे निर्देशक कमल चंद्रा काफी परेशान हैं। फिल्म में काम करने वाली लड़कियों को भी धमकियां और गालियां मिली हैं।
4 of 6
अन्नू कपूर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
आपने प्रियदर्शन की फिल्म ‘काला पानी’ में सावरकर का किरदार किया और ‘सरदार’ में आप गांधी बने। एक कलाकार के तौर पर आप पर ही इस फिल्म में भी सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है.. जिस चीज के लिए मुझे चुना गया है मैंने वो काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है। जब मैंने वीर सावरकर का रोल किया था तब भी मैंने पूरी ईमानदारी के साथ पूरे समर्पण के साथ किया और आप ताज्जुब करेंगे कि वीर सावरकर का जो फिल्म में दृश्य, जहां उनसे एक कैदी पूछता है और जवाब में सावरकर जो कहते हैं, वह संवाद मेरा ही लिखा हुआ है।
विज्ञापन
5 of 6
राहुल बग्गा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
राहुल, आप से जब पिछली बार बात हुई तो आपने बताया था कि मुंबई ने आपका दिल तोड़ दिया है और आप पहाड़ों पर जा बसे हैं मशरूम की खेती करने..
क्या है कि डिग्रियों की महत्ता अभी हमारे देश में कम नहीं हुई है और ये भी एक बड़ा कारण है बेरोजगारी का। यहां हुनर से ज्यादा डिग्री को अहमियत दी जाती है। मुझे लगा कि मैं एक सर्टिफाइड एक्टर तो हूं नहीं तो मैं क्यों न अपना पद ही बदल लूं। तो मैं एक सर्टिफाइड फार्मर बन गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।