{"_id":"666f22b0f6d23a9476046351","slug":"stars-daughter-who-rejected-an-acting-career-in-bollywood-aaliyah-kashyap-trishala-dutt-navya-nanda-2024-06-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Stars Daughter: एक्टिंग से दूर अपनी अलग दुनिया में खुश हैं ये स्टार किड्स, लिस्ट में बिग बी की नातिन भी शामिल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Stars Daughter: एक्टिंग से दूर अपनी अलग दुनिया में खुश हैं ये स्टार किड्स, लिस्ट में बिग बी की नातिन भी शामिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अनुपमा कुमारी
Updated Sun, 16 Jun 2024 11:52 PM IST
विज्ञापन
स्टार किड्स
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
बॉलीवुड में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि फिल्म स्टार्स के बच्चे भी अपने माता-पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए फिल्मों में काम करना शुरू करते देते हैं। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि अभिनेता और अभिनेत्री के बच्चे एक्टिंग छोड़ किसी और क्षेत्र में कुछ कर रहे हों। तो चलिए आज आपको ऐसे ही कुछ चुनिंदा स्टार किड्स के बारे में बताते हैं जो एक्टिंग से अलग किसी और क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
Trending Videos
रिया कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के फॉरएवर यंग अभिनेता अनिल कपूर दो बेटियों के पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी सोनम कपूर उन्हीं की तरह एक्टिंग में अपना नाम कमा रही हैं। उनके छोटे बेटे भी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी दूसरी बेटी एक्टिंग के बजाय फिल्म निर्माण में अपना नाम कमा रही हैं। रिया कपूर बॉलीवुड में बतौर निर्माता और फैशन डिजाइनर के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं। उन्होंने 'आयशा' से लेकर 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नव्या नंदा
- फोटो : इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वे बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान से ताल्लुक रखने की बावजूद फिल्मों से दूर अपनी एक अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं। वे अपना एक पॉडकास्ट शो चलाने के अलावा बिजनेस, सोशल वर्क और महिलाओं से जुड़े मुद्दे उठाना पसंद करती हैं।
त्रिशला दत्त
- फोटो : इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। त्रिशला संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं। वे अपने पिता से दूर न्यूयॉर्क में रहती हैं। सोशल मीडिया पर लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं, लेकिन एक्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। सूत्रों की मानें तो वे से एक साइकोथेरेपिस्ट हैं।
विज्ञापन
आलिया कश्यप
- फोटो : इंस्टाग्राम
आलिया कश्यप मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी हैं। आलिया कश्यप फिल्मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं। अभिनय से दूर आलिया कश्यप अपना एक यूट्यूब चैनल चलती हैं। इसके अलावा वे एक पॉडकास्ट शो को भी होस्ट करती हैं।