Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
teja sajja new poster from Mirai released on his 30th birthday Karthik Gattamneni Manchu Manoj film viral
{"_id":"66c832b36e1fa3d2f7055b4c","slug":"teja-sajja-new-poster-from-mirai-released-on-his-30th-birthday-karthik-gattamneni-manchu-manoj-film-viral-2024-08-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mirai: 'मिराय' से तेजा सज्जा का नया धांसू पोस्टर जारी, अभिनेता के जन्मदिन पर निर्माताओं ने दिया बड़ा तोहफा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Mirai: 'मिराय' से तेजा सज्जा का नया धांसू पोस्टर जारी, अभिनेता के जन्मदिन पर निर्माताओं ने दिया बड़ा तोहफा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Fri, 23 Aug 2024 12:26 PM IST
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी पैन इंडिया फिल्म 'हनुमान' ने तेजा सज्जा को सुपरस्टार बना दिया। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद अब वे अपनी अगली फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अप्रैल, 2024 में उनकी अगली पैन इंडिया फिल्म 'मिराय' की आधिकारिक घोषणा की गई थी। इसके साथ ही निर्माताओं ने फिल्म से अभिनेता का पोस्टर भी जारी किया था। वहीं, अब दशकों का उत्साह बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने फिल्म से तेजा सज्जा का नया पोस्टर जारी कर दिया है।
Trending Videos
2 of 5
मिराय
- फोटो : एक्स: @peoplemediafcy
एक ओर तेजा सज्जा 'मिराय' के लिए अपनी कमर कस रहे हैं। वहीं आज अभिनेता अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर 'मिराय' के निर्माताओं की ओर से उन्हें खास तोहफा मिला है। निर्माताओं ने अभिनेता के जन्मदिन पर फिल्म से उनका एक धांसू पोस्टर जारी किया है, जिसमें तेजा सज्जा दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।
Strap in for an adrenaline ride 😎
The #SuperYodha is born 🥷⚡
Team #MIRAI ⚔️ wishes the
SUPER HERO, @tejasajja123 a very splendid birthday ❤️🔥
पोस्टर साझा करते हुए निर्माताओं ने अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी हैं। पोस्टर में तेजा सज्जा एक जलती हुई लोहे की छड़ को पकड़कर खुद को गिरने से बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि ऊपर से पत्थरों के टुकड़े गिर रहे हैं। खतरनाक स्थिति में फंसे होने के बावजूद वे बहुत ही शांत दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में एक प्राचीन मंदिर है। यह पोस्टर एक्शन मूवी के दीवानों और आम लोगों को भी उत्साहित कर रहा है।
4 of 5
मिराय
- फोटो : एक्स:@HeroManoj1
इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म से तेज्जा सज्जा और मनोज मांचू के किरदारों पोस्टर जारी किया था, जिसे दर्शकों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली ही। इस फिल्म में तेजा सज्जा एक सुपर योद्धा के रूप में नजर आएंगे और अभिनेता मांचू मनोज खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। बहुभाषी फिल्म 'मिराय' में तेजा सज्जा के साथ मुख्य भूमिका में रितिका नायक भी नजर आएंगी।
विज्ञापन
5 of 5
तेजा सज्जा
- फोटो : इंस्टाग्राम: @tejasajja123
यह फिल्म भारी भरकम बजट के साथ बनाई जा रही है और पीपल मीडिया फैक्ट्री बैनर के तहत टीजी विश्वप्रसाद द्वारा निर्मित की जा रही है। फिल्म का निर्देशन ईगल फेम कार्तिक घट्टामनेनी निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म हिंदी समेत आठ भाषाओं में रिलीज की जाएगी, जिसमें तमिल, तेलुगु, कन्नण, मलयालम, बंगाली, मराठी और चाइनीज भाषा शामिल है। फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।