सब्सक्राइब करें

पहले तो सिर्फ भाबीजी घर पर थी लेकिन अब तो 'जीजाजी छत पर' हैं'

इंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Updated Tue, 09 Jan 2018 09:40 AM IST
विज्ञापन
After New show of Bhabiji Ghar Par Hain now Jijaji Chat Par Hai will on air on SAB TV
साल 2018 अपने साथ कई नई चीजें भी ला रहा है। सोनी सब अब ‘जीजाजी छत पर हैं’ जैसे कॉमेडी शो लाने को तैयार हैं। मंगलवार यानी आज से शुरू हो रहा यह शो दिल्ली के चांदनी चौक की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जिसमें हिबा नवाब एक अनोखी लड़की इलायची की भूमिका में हेै। यह उसके घर के मुखिया मुरारी बंसल (अनूप उपाध्याय) और लाचार किरायेदार, पंचम( निखिल खुराना) की रोमांचक कहानी है।
loader
Trending Videos
After New show of Bhabiji Ghar Par Hain now Jijaji Chat Par Hai will on air on SAB TV
यह शो, सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे, सब पर प्रसारित होगा। इसकी कहानी इलायची के मजाक और शरारतों, पंचम के उसकी शरारतों से भागने और मुरारी का अपनी बेटी की शरारतों पर रोक लगाने के लिये उसकी शादी करवाने के इरादों के इर्द-गिर्द घूमती है। शो में मुरारी की चांदनी चौक में लहंगे की एक दुकान है, जो दखलअंदाजी करने वाली अपनी पत्नी करूणा (सोमा राठौर ) और आजाद ख्याल, बातूनी बेटी इलायची के साथ रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
After New show of Bhabiji Ghar Par Hain now Jijaji Chat Par Hai will on air on SAB TV
बागी किस्म की इलायची हमेशा ही कुछ ना कुछ नई शरारत करने के लिये तैयार रहती है। वह हर साल जानबूझकर स्कूल में फेल होती रहती है, 22 साल की उम्र होने के बावजूद वह बड़ों की तरह रहने और शादी करने से बचती रहती है। मुरारी हमेशा ही इलायची की हरकतों और उसकी शरारतों से परेशान रहता है। तब उसकी जिंदगी में बदलाव आता है जब मुरारी अपने छत पर बना कमरा पंचम को किराये पर देता है। इलायची को पंचम के रूप में एक नया शिकार मिल जाता है।
After New show of Bhabiji Ghar Par Hain now Jijaji Chat Par Hai will on air on SAB TV
आगरा का रहने वाला 24 साल का पंचम संगीतकार बनना चाहता है, लेकिन उसकी जगह उसे मुरारी की दुकान पर काम करना पड़ता है। क्योंकि उसकी किस्मत उसे यहीं लेकर आती है। चूंकि, मुरारी ने पहले ही यह तय कर लिया है कि वह अपना कमरा किसी गैरशादीशुदा व्यक्ति को किराए पर नहीं देगा, तो पंचम को अपनी झूठी शादी और अपने दोस्त पिंटू को अपनी पत्नी बताना पड़ता है। 
विज्ञापन
After New show of Bhabiji Ghar Par Hain now Jijaji Chat Par Hai will on air on SAB TV
पिंटू का किरदार हरवीर सिंह ने निभाया है। पंचम उसे अपनी पत्नी बताता है। लेकिन पंचम के लिये परेशानियां यहीं खत्म नहीं होती, किसी तरह इलायची को उसके झूठ का पता चल जाता है और वह पंचम को ब्लैकमेल करने लगती है। यहां पिंटू, पिंटू जीजी बन जाती है और पंचम जीजाजी, उनकी केमेस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग, ‘जीजाजी छत पर हैं’ के एक मजेदार सफर पर लेकर जाती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed