{"_id":"5a543f5e4f1c1b1f168b7b30","slug":"after-new-show-of-bhabiji-ghar-par-hain-now-jijaji-chat-par-hai-will-on-air-on-sab-tv","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पहले तो सिर्फ भाबीजी घर पर थी लेकिन अब तो 'जीजाजी छत पर' हैं'","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
पहले तो सिर्फ भाबीजी घर पर थी लेकिन अब तो 'जीजाजी छत पर' हैं'
इंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 09 Jan 2018 09:40 AM IST
साल 2018 अपने साथ कई नई चीजें भी ला रहा है। सोनी सब अब ‘जीजाजी छत पर हैं’ जैसे कॉमेडी शो लाने को तैयार हैं। मंगलवार यानी आज से शुरू हो रहा यह शो दिल्ली के चांदनी चौक की पृष्ठभूमि पर आधारित है। जिसमें हिबा नवाब एक अनोखी लड़की इलायची की भूमिका में हेै। यह उसके घर के मुखिया मुरारी बंसल (अनूप उपाध्याय) और लाचार किरायेदार, पंचम( निखिल खुराना) की रोमांचक कहानी है।
Trending Videos
2 of 5
यह शो, सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे, सब पर प्रसारित होगा। इसकी कहानी इलायची के मजाक और शरारतों, पंचम के उसकी शरारतों से भागने और मुरारी का अपनी बेटी की शरारतों पर रोक लगाने के लिये उसकी शादी करवाने के इरादों के इर्द-गिर्द घूमती है। शो में मुरारी की चांदनी चौक में लहंगे की एक दुकान है, जो दखलअंदाजी करने वाली अपनी पत्नी करूणा (सोमा राठौर ) और आजाद ख्याल, बातूनी बेटी इलायची के साथ रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
बागी किस्म की इलायची हमेशा ही कुछ ना कुछ नई शरारत करने के लिये तैयार रहती है। वह हर साल जानबूझकर स्कूल में फेल होती रहती है, 22 साल की उम्र होने के बावजूद वह बड़ों की तरह रहने और शादी करने से बचती रहती है। मुरारी हमेशा ही इलायची की हरकतों और उसकी शरारतों से परेशान रहता है। तब उसकी जिंदगी में बदलाव आता है जब मुरारी अपने छत पर बना कमरा पंचम को किराये पर देता है। इलायची को पंचम के रूप में एक नया शिकार मिल जाता है।
4 of 5
आगरा का रहने वाला 24 साल का पंचम संगीतकार बनना चाहता है, लेकिन उसकी जगह उसे मुरारी की दुकान पर काम करना पड़ता है। क्योंकि उसकी किस्मत उसे यहीं लेकर आती है। चूंकि, मुरारी ने पहले ही यह तय कर लिया है कि वह अपना कमरा किसी गैरशादीशुदा व्यक्ति को किराए पर नहीं देगा, तो पंचम को अपनी झूठी शादी और अपने दोस्त पिंटू को अपनी पत्नी बताना पड़ता है।
विज्ञापन
5 of 5
पिंटू का किरदार हरवीर सिंह ने निभाया है। पंचम उसे अपनी पत्नी बताता है। लेकिन पंचम के लिये परेशानियां यहीं खत्म नहीं होती, किसी तरह इलायची को उसके झूठ का पता चल जाता है और वह पंचम को ब्लैकमेल करने लगती है। यहां पिंटू, पिंटू जीजी बन जाती है और पंचम जीजाजी, उनकी केमेस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग, ‘जीजाजी छत पर हैं’ के एक मजेदार सफर पर लेकर जाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।