{"_id":"63b90f7d88a8233f932af877","slug":"ashneer-grover-unfollow-all-the-sharks-of-shark-tank-india-season-2-says-tumhari-game-hai-tum-khelo","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर ने 'शार्क टैंक 2' के सभी जजों को किया अनफॉलो, बोले, 'तुम्हारा गेम, तुम खेलो'","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर ने 'शार्क टैंक 2' के सभी जजों को किया अनफॉलो, बोले, 'तुम्हारा गेम, तुम खेलो'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Sat, 07 Jan 2023 11:52 AM IST
विज्ञापन
1 of 4
अशनीर ग्रोवर
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' का सीजन 2 जनवरी से प्रसारित हो रहा है लेकिन इस बार शो के शार्क पैनल में सीजन वन के जज रहे अशनीर ग्रोवर को शामिल नहीं किया गया है। सीजन 2 में उनकी जगह अमित जैन ने ले ली है। अब हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अशनीर ग्रोवर ने शो में अपनी अनुपस्थिति के बारे में खुलकर बात की और बताया कि यह पता चलने के बाद कि (वह सीजन 2 का हिस्सा नहीं हैं ) उन्होंने सबसे पहला काम क्या किया। इसके साथ ही अशनीर ने यह भी कहा कि वह शो नहीं देखते हैं और न ही इस बारे में कोई अपडेट रखते हैं।
'शार्क टैंक इंडिया' का सीजन वन काफी हिट रहा था और इसी को देखते हुए इसका दूसरा सीजन शुरू किया गया है। अशनीर ग्रोवर को शार्क टैंक इंडिया 1 में एक तल्ख जज के रूप में देखा गया। फिलहाल सीजन 2 में न होने के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह इस बात के बारे में तक जानकारी नहीं रखते हैं कि इस बार शो में क्या हो रहा है। यहां तक कि अशनीर ने बताया, सोशल मीडिया से भी उन्होंने सभी शार्क यानी शो के जजों को अनफॉलो कर दिया है। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
अशनीर ने शो के बारे में बात करते हुए कहा "मुझे लगता है कि सेपरेशन क्लीन होना चाहिए, जब मैं शार्क टैंक के सीजन दो में नहीं था तो जितने भी शार्क थे मैंने उनको अपने सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया, यार अब वो तुम्हारी गेम है तुम खोले। मैं क्यों हर रोज देखता रहूं कि शार्क टैंक की शूटिंग पर पर्दे के पीछे क्या चल रहा है? अब जबकि वह मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं तो मैं क्यों अतीत में रहूं?"
बात करें 'शार्क टैंक इंडिया 2' की तो इसमें छह शार्क यानी जजों की टीम शामिल है, जिसमें अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, पीयूष बंसल, अमित जैन, विनीता सिंह हैं। वहीं शो को कॉमेडियन राहुल दुआ द्वारा होस्ट किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।