{"_id":"63ac60d85781ee5f61523060","slug":"bade-achhe-lagte-hain-2-actor-nakuul-mehta-quit-the-show-said-there-is-nothing-new-i-can-bring-to-it","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nakuul Mehta: नकुल मेहता ने 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' शो को कहा अलविदा, बोले- मुझे लगता है मैं अब...","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Nakuul Mehta: नकुल मेहता ने 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' शो को कहा अलविदा, बोले- मुझे लगता है मैं अब...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Wed, 28 Dec 2022 09:04 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
नकुल मेहता
- फोटो : social media
Link Copied
मशहूर टीवी एक्टर नकुल मेहता ने 'बड़े अच्छे लगते हैं' शो को अलविदा कह दिया है। इस बात को खुद नकुल ने कंफर्म किया है। सीरियल छोड़ने का कारण बताते हुए नकुल ने कहा, “शो को बहुत प्यार मिला, हालांकि जब हमने शुरुआत की तो बहुत से लोगों को संदेह था, क्योंकि हम एक आइकॉनिक शो को फिर से बना रहे थे, लेकिन शो का जिस तरह का सफर रहा और यह लोगों तक जैसे पहुंचा यह वाकई स्पेशल है।
बता दें कि नकुल बीते 10 वर्षों में केवल तीन-चार टीवी सीरियल का हिस्सा रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए नकुल ने कहा कि एक बार जब कोई दर्शक आपको शिव या राम की भूमिका निभाते हुए देखता है, तो मुझे लगता है कि दो महीने में एक और किरदार निभाना जनता के साथ अन्याय है। अब मैं विश्वसनीयता और सम्मान के लिए काम करता हूं। आज, आप टेलीविजन या फिल्म पर स्टार हो सकते हैं, लेकिन आखिरकार हम सभी दर्शकों के लिए ही काम करते हैं और मैं इसे हल्के में नहीं लेता।
Ponniyin Selvan 2: न्यू ईयर से पहले फैंस को मिला बड़ा तोहफा, पीएस-2 के दमदार टीजर के साथ सामने आई रिलीज डेट
4 of 4
नकुल मेहता
- फोटो : सोशल मीडिया
गौरतलब है कि इस शो में नकुल मेहता ने दिशा परमार साथ नजर आते थे। दोनों ने अपने करियर की शुरुआत एक साथ की थी। साल 2012 में शो प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा में दोनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इस शो के नौ साल के बाद दोनों बड़े अच्छे लगते हैं सीजन में नजर आए थे, जिसे दर्शकों का खूब सारा प्यारा मिला।
Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री ने फिर साधा 'बेशरम रंग' पर निशाना, लिखी यह चेतावनी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।