{"_id":"64268201c2c1b52a4207839d","slug":"bekaboo-shalin-bhanot-show-beat-ankit-gupta-junooniyat-in-trp-actors-break-the-record-on-first-day-episode-2023-03-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bekaboo: शालीन भनोट की बेकाबू ने टीआरपी लिस्ट में मारी बाजी, देखते रह गए अंकित गुप्ता","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Bekaboo: शालीन भनोट की बेकाबू ने टीआरपी लिस्ट में मारी बाजी, देखते रह गए अंकित गुप्ता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Fri, 31 Mar 2023 12:17 PM IST
बिग बॉस सीजन 16 अभी तक का सबसे विवादित सीजन रहा है। इस सीजन में किसी के बीच अच्छी दोस्ती देखने को नहीं मिली है। अर्चना गौतम एमसी स्टैन पूरे शो के दौरान लड़ते भिड़ते हुए नजर आए हैं., तो वहीं शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर के बीच अक्सर लड़ाई देखने को मिली है। इस लिस्ट में शालीन भनोट और अंकित गुप्ता भी शामिल हैं। दोनों ही कंटेस्टेंट के बीच छत्तीस का आंकड़ा बना रहता था। हालांकि प्रियंका और शालीन में दोस्ती देखने को मिली थी, लेकिन अंकित और शालीन हमेशा भिड़ते हुए ही नजर आए थे।
Trending Videos
2 of 5
Shalin Bhanot -Ankit Gupta
- फोटो : सोशल मीडिया
बेकाबू की मिली अच्छी रेटिंग
वहीं, हाल ही में शालीन भनोट और ईशा सिंह का शो बेकाबू लॉन्च हुआ है। शो के लॉन्च होते जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। शो ने पहले ही दिन पॉपुलैरिटी लिस्ट में एंट्री ले ली है। दरअसल शो ने अपने पहले दिन अच्छी टीआरपी से शुरुआत की है। बेकाबू के दो एपिसोड आने के बाद इसकी रेटिंग 1.3 रही है।
अंकीत गुप्ता को शालीन ने दी मात
बेकाबू कलर्स चैनल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। इस शो ने करण कुंद्रे के बेहतरीन सीरियल तेरे इश्क में घायल को भी पछाड़ दिया है। वहीं, शालीन भनोट के कॉम्पटीटर अंकित गुप्ता का शो जुनूनियत भी टीआरपी लिस्ट में बेकार परफॉर्म कर रहा है।
बेकाबू की फैंस ने की तारीफ
बेकाबू शो में शालीन की एक्टिंग को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। तो वहीं एक्टर की ईशा सिंह के साथ जोड़ी को भी खूब पसंद किया जा रहा है। लोग दोनों ही कलाकारों की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
फैंस को पंसद आया बेकाबू का टाइटल सॉन्ग
फैंस भी लगातार बेकाबू के प्रोमो एपिसोड और उसके सॉन्ग को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर बेकाबू का टाइटल सॉन्ग साझा करते हुए लिखा-बेकाबू का अपना टाइटल सॉन्ग है, जो कि सबसे अच्छी चीज है। आपको बता दें कि शालीन के बिग बॉस शो से बाहर आने के बाद कई प्रोजेक्ट्स को लेकर ऑफर मिले हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।