{"_id":"5f92e3f98ebc3e9b8a15a60f","slug":"bigg-boss-14-anita-hassanandani-says-hoping-for-it-to-get-better","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"‘नागिन’ फेम इस अभिनेत्री को नहीं भाया ‘बिग बॉस 14’, शो के बारे में दी प्रतिक्रिया","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
‘नागिन’ फेम इस अभिनेत्री को नहीं भाया ‘बिग बॉस 14’, शो के बारे में दी प्रतिक्रिया
एंटरनेटमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: shrilata biswas
Updated Fri, 23 Oct 2020 07:42 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
अनीता हसनंदानी
- फोटो : instagram/colorstv
Link Copied
बिग बॉस 14 को शुरू हुए तीन हफ्ते होने वाले हैं। हालांकि इस सीजन को दर्शकों की उतनी उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। शो टीआरपी के टॉप पांच लिस्ट से भी बाहर है। इस बीच नागिन फेम अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने बिग बॉस 14 पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अनीता हर सीजन बिग बॉस को बहुत गौर से फॉलो करती हैं। उन्हें यह सीजन कुछ खास नहीं लग रहा है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘बिग बॉस 14 में वो बात नहीं। उम्मीद है यह बेहतर होगा।‘
BigBoss14 mein woh baat nai...
hoping for it to get better
अनीता सीजन 9, सीजन 10 और सीजन 12 में बिग बॉस में बतौर मेहमान पहुंची थीं। बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 अभी तक का सबसे सफल सीजन रहा है। सीजन की लोक्रप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने शो को पांच हफ्ते और बढ़ा दिया था। ऐसे में इस सीजन से भी सभी को काफी उम्मीदें हैं।
4 of 5
बिग बॉस 14
- फोटो : Twitter: @colorsTV
सीजन को लोकप्रिय बनाने के लिए मेकर्स की ओर से इस साल कई नई चीजें जोड़ीं गईं जैसे मॉल, स्पा और मूवी थियेटर की सुविधा दी गई है। शुरुआत के दो हफ्ते तूफानी सीनियर्स के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान शो में मौजूद रहे। अभी तक बिग बॉस 14 से दो कंटेस्टेंट सारा गुरपाल और शहजाद देओल बाहर हो चुके हैं।
विज्ञापन
5 of 5
अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी
- फोटो : instagram/anitahassanandani
गौरतलब है कि अनीता हसनंदानी प्रेग्नेंट हैं। एक वीडियो साझा कर उन्होंने प्रेग्नेंसी की खबर का एलान किया था। अनीता के एलान करने से पहले से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि वो प्रेग्नेंट हैं लेकिन उन्होंने और उनके पति रोहित रेड्डी ने इससे इनकार कर दिया था। तमाम खबरों को सही साबित करते हुए कुछ समय बाद ही अनीता ने बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।