सब्सक्राइब करें

Bigg Boss OTT: घर में 'झगड़े' के बीच दिव्या ने बताया पिता को खोने का दर्द, बोलीं- मानसिक शांति के लिए...

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Tue, 24 Aug 2021 12:59 PM IST
विज्ञापन
Bigg boss ott divya agarwal shares pain to loose her father says i want mental peace
दिव्या अग्रवाल - फोटो : instagram

बिग बॉस के घर में अक्सर हम कई रिश्ते बनते बिगड़ते देखते हैं। कोई इस घर में आने के बाद काफी स्ट्रॉंग हो जाता है तो कोई गुस्से में अपना आपा खो देता है। इस साल बिग बॉस ओटीटी के घर में भी हमने कनेक्शन बनते और बिगड़ते देखे। जहां दिव्या अग्रवाल को शुरुआत में कोई पार्टनर नहीं मिला और वो पहले ही हफ्ते में नॉमिनेशन में आ गईं तो वही अब हम उन्हें सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में उभरते हुए देख रहे हैं। घर में उनका नया कनेक्शन जीशान के साथ बना है। दिव्या अग्रवाल अपने लिए और अपने पार्टनर के लिए घर में खड़ी हुईं नजर आईं जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

loader


छलका दिव्या अग्रवाल का दर्द

बीते हफ्ते हमने शो में देखा कि संडे के वार में करण जौहर के निशाने पर अगर कोई सबसे ज्यादा रहा तो वो थीं दिव्या अग्रवाल और उनके पार्टनर जीशान। करण जौहर का इस तरह से दिव्या अग्रवाल को फटकार लगाई तो ये उनके प्रशंसकों को बिलकुल पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी क्लास लगा दी। अब इस शो का एक और क्लिप सामने आया है जिसमें दिव्या अग्रवाल का सब्र का बांध टूटता हुआ नजर आ रहा है और अपने पिता को खोने का दर्द छलक गया।

Trending Videos
Bigg boss ott divya agarwal shares pain to loose her father says i want mental peace
दिव्या अग्रवाल - फोटो : instagram

दिव्या ने कहा मानसिक शांति चाहती हूं

दिव्या अग्रवाल ने बताया कि कैसे घर में सब अचानक ही उनके खिलाफ हो गए हैं और उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने पिता को खोया है और वो अब मानसिक रूप से शांति चाहती हैं। दिव्या अग्रवाल ने कहा, ‘बीते वीकेंड के बाद जो हुआ है उसकी वजह से पूरा घर उनके खिलाफ हो गया है और अब मैं खुद की मानसिक शांति चाहती हूं, क्योंकि जबसे मेरे पिता का निधन हुआ है मेरी भी दिमागी शांति की बहुत बैंड बजी हुई है’।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bigg boss ott divya agarwal shares pain to loose her father says i want mental peace
दिव्या अग्रवाल - फोटो : instagram

मैं हर महिला के लिए नहीं लड़ सकती

दिव्या अग्रवाल ने आगे कहा, ‘मैं लगातार हर महिला के लिए नहीं लड़ सकती, जब मैं खुद अपने आपसे लड़ रही हूं। जीशान मेरा कनेक्शन हैं उन्हें जितने प्यार से मैं ये चीजे समझा सकती हूं मैंने पूरी कोशिश की है और ये किसी को भड़काने के चक्कर में नहीं था, अक्षरा के पास जाकर मैंने बात भी की और वो मेरी दोस्त हैं, जो भी पिछला कुछ हुआ उसके लिए मैंने उनसे माफी भी मांगी है और बताया कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है’।

Bigg boss ott divya agarwal shares pain to loose her father says i want mental peace
दिव्या अग्रवाल - फोटो : instagram

पहले खुद की सुरक्षा करना चाहती हूं

दिव्या अग्रवाल ने आगे बात करते हुए कहा, ‘मैंने जीशान को समझाया उन्होंने यहां पर आकर सॉरी बोला और उसके बाद भी वो अक्षरा के लिए बोल रहे थे तो मैंने उन्हें सिर्फ इतना कहा जीशान जहां तुम गलत थे तुमने सॉरी बोल दिया है, जहां अक्षरा गलत थीं उन्हें बिग बॉस ने बता दिया, यही हमारी जीत है’। इस पर करण ने उन्हें कहा, ‘देखिए दिव्या आपकी अपनी राय है, जैसा आपने कहा कि आप सबके साथ लड़ नहीं सकती, आपका कनेक्शन है तो आप हर किसी की लड़ाई नहीं लड़ सकती क्योंकि आप खुद लड़ रही हैं’। दिव्या ने जवाब देते हुए कहा, ‘पहले खुद की सुरक्षा करना चाहती हूं तभी दूसरों की कर पाऊंगी’।

विज्ञापन
Bigg boss ott divya agarwal shares pain to loose her father says i want mental peace
बिग बॉस ओटीटी - फोटो : Voot

सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने किया दिव्या का समर्थन

संडे के वार में करण जौहर और दिव्या अग्रवाल के बीच हुई बहस के बाद सोशल मीडिया पर लोग दिव्या के समर्थन में उतर गए थे और उन्होंने ‘'We Stand By Divya' का ट्रेंड शुरू कर दिया था। दिव्या द्वारा दी गई राय का समर्थन करते हुए लोगों ने करण जौहर की जमकर आलोचना की और साथ ही उन्हें शमिता का समर्थन करने के लिए भेदभावी बताया था।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed