इन दिनों टीवी एक्टर गौरव खन्ना शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में अपने कुकिंग का हुनर दर्शकों को दिखा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शो पर एक स्वीट डिश तैयार की, जिसे देखकर शेफ विकास खन्ना, रणवीर बरार भी हैरान हो गए। गौरव की इस रेसिपी पर नकल का आरोप लगा है। जिस शेफ की यह असल रेसिपी है, उससे भी इस मामले पर रिएक्ट किया है। जानिए, स्विट्जरलैंड के उस शेफ ने क्या कहा? और गौरव के फैंस इस बात पर किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
{"_id":"67f0a7dd48d7df325506f11f","slug":"celebrity-masterchef-gaurav-khanna-copied-dessert-recipe-original-chef-reacts-2025-04-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Gaurav Khanna: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में गौरव खन्ना ने कॉपी की रेसिपी, स्विट्जरलैंड के शेफ ने किया रिएक्ट","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Gaurav Khanna: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में गौरव खन्ना ने कॉपी की रेसिपी, स्विट्जरलैंड के शेफ ने किया रिएक्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Sat, 05 Apr 2025 09:18 AM IST
सार
टीवी एक्टर गौरव खन्ना ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में एक डेजर्ट रेसिपी बनाकर मुश्किल में फंस गए हैं। उन पर नकल करने का आरोप लग रहा है। जानिए, क्या है ये पूरा मामला।
विज्ञापन
गौरव खन्ना
- फोटो : इंस्टाग्राम@gauravkhannaofficial
Trending Videos
गौरव खन्ना
- फोटो : इंस्टाग्राम@gauravkhannaofficial
नकल करने का लगा आरोप
हाल ही में गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में एक डेजर्ट तैयार किया। इस डेजर्ट को देखकर, इसकी रेसिपी जानकर शो के जज और शेफ विकास खन्ना और रणबीर बरार काफी खुश हुए। दोनों ही शेफ गौरव के टैलेंट के कायल हो गए। लेकिन ये रेसिपी गौरव की अपनी नहीं है। इस रेसिपी को लेकर सोशल मीडिया पर कहा गया कि इस एक स्विट्जरलैंड के शेफ ने बनाया है।
हाल ही में गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में एक डेजर्ट तैयार किया। इस डेजर्ट को देखकर, इसकी रेसिपी जानकर शो के जज और शेफ विकास खन्ना और रणबीर बरार काफी खुश हुए। दोनों ही शेफ गौरव के टैलेंट के कायल हो गए। लेकिन ये रेसिपी गौरव की अपनी नहीं है। इस रेसिपी को लेकर सोशल मीडिया पर कहा गया कि इस एक स्विट्जरलैंड के शेफ ने बनाया है।
View this post on Instagram
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरव खन्ना और स्विट्जरलैंड के शेफ की डेजर्ट रेसिपी
- फोटो : इंस्टाग्राम@dives_josh, @sonytvofficial
गौरव खन्ना की रेसिपी पर शेफ ने किया रिएक्ट
स्विट्जरलैंड के शेफ जोशिए रिचें ने भी गौरव की इस डेजर्ट को देखकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है। शेफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गौरव खन्ना की मास्टरशेफ की वीडियो लगाई और उस पर लिखा, ‘बहुत ही क्रिएटिव, बहुत खूब।’ साथ ही अपनी डेजर्ट रेसिपी वाली वीडियो दोबारा री-पोस्ट की और उस पर लिखा, ‘ओरिजनल।’ इस तरह से स्विट्जरलैंड के शेफ ने गौरव की डेजर्ट रेसिपी पर रिएक्ट किया।
स्विट्जरलैंड के शेफ जोशिए रिचें ने भी गौरव की इस डेजर्ट को देखकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है। शेफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गौरव खन्ना की मास्टरशेफ की वीडियो लगाई और उस पर लिखा, ‘बहुत ही क्रिएटिव, बहुत खूब।’ साथ ही अपनी डेजर्ट रेसिपी वाली वीडियो दोबारा री-पोस्ट की और उस पर लिखा, ‘ओरिजनल।’ इस तरह से स्विट्जरलैंड के शेफ ने गौरव की डेजर्ट रेसिपी पर रिएक्ट किया।
View this post on Instagram
गौरव खन्ना
- फोटो : इंस्टाग्राम
फैंस ने किया गौरव खन्ना का बचाव
गौरव खन्ना के फैंस जरूर इस मामले में उनका बचाव करते दिखे। स्विट्जरलैंड के शेफ जोशिए रिचें की इंस्टाग्राम पोस्ट पर जाकर कमेंट करते दिखे। गौरव के कई फैंस ने लिखा है कि ये आपकी भी डेजर्ट रेसिपी नहीं है, आपने भी कहीं से इंस्पायर हैं। गौरव खन्ना ने भी आपसे इंस्पायर होकर डेजर्ट तैयार किया होगा, इसमें गलत क्या है? वहीं कुछ लोगों ने स्विट्जरलैंड के शेफ का सपोर्ट किया, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि गौरव को इस शेफ को क्रेडिट देना चाहिए था।
गौरव खन्ना के फैंस जरूर इस मामले में उनका बचाव करते दिखे। स्विट्जरलैंड के शेफ जोशिए रिचें की इंस्टाग्राम पोस्ट पर जाकर कमेंट करते दिखे। गौरव के कई फैंस ने लिखा है कि ये आपकी भी डेजर्ट रेसिपी नहीं है, आपने भी कहीं से इंस्पायर हैं। गौरव खन्ना ने भी आपसे इंस्पायर होकर डेजर्ट तैयार किया होगा, इसमें गलत क्या है? वहीं कुछ लोगों ने स्विट्जरलैंड के शेफ का सपोर्ट किया, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि गौरव को इस शेफ को क्रेडिट देना चाहिए था।
विज्ञापन
निक्की तंबोली, गौरव खन्ना
- फोटो : इंस्टाग्राम@gauravkhannaofficial, @nikki_tamboli
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में ये प्रतियोगी भी हैं शामिल
गौरव खन्ना के अलावा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। ये सभी अपनी कुकिंग का हुनर दिखा रहे हैं। विजेता बनने की दौड़ में भी गौरव खन्ना और तेजस्वी सबसे आगे चल रहे हैं।
गौरव खन्ना के अलावा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। ये सभी अपनी कुकिंग का हुनर दिखा रहे हैं। विजेता बनने की दौड़ में भी गौरव खन्ना और तेजस्वी सबसे आगे चल रहे हैं।