{"_id":"6012c36c8ebc3e31e07922e4","slug":"cid-fame-dayanand-shetty-is-all-set-to-make-a-comeback-on-tv-as-a-host-for-savdhaan-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"छोटे पर्दे पर दरवाजा तोड़ने फिर लौट रहे दयानंद शेट्टी, ‘सीआईडी’ का करिश्मा दोहराने की बड़ी चुनौती","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
छोटे पर्दे पर दरवाजा तोड़ने फिर लौट रहे दयानंद शेट्टी, ‘सीआईडी’ का करिश्मा दोहराने की बड़ी चुनौती
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Thu, 28 Jan 2021 07:47 PM IST
छोटे पर्दे पर अपराध आधारित शोज के घटते तिलिस्म को फिर से जीवित करने की जिम्मेदारी अब अभिनेता दयानंद शेट्टी को मिली है। टीआरपी की टक्कर में लगातार पिछड़ते जा रहे शो ‘सावधान इंडिया’ को चमकाने का काम दया करने वाले हैं इसका होस्ट बनकर। दया ने टीवी पर अपनी वापसी की पुष्टि भी कर दी है।
Trending Videos
2 of 5
दयानंद शेट्टी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
‘सावधान इंडिया’ शो हाल के दिनों में अपने मेजबानों की अदला बदली को लेकर काफी चर्चा में रहा है। शो की कहानियों में भी जान डालने के लिए इनकी भूमिका और प्रस्तावना बदली गई है। अब ये कहानियां तफ्तीश पर जोर दे रही हैं और अपराधियों की बजाय ऐसे पुलिस कर्मियों की बात करती हैं, जो अपराधों को उजागर करने में अहम भूमिका निभाते ।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
दयानंद शेट्टी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
धारावाहिक ‘सावधान इंडिया’ शो में ग्लैमर लाने के लिए इसके मेकर्स ने हाल ही में पुलिस अफसरों के रोल निभाने के लिए अंकुर नय्यर और मानिनी मिश्रा को भी लिया है लेकिन कोरोना काल में पहले से ही अवसाद से जूझ रहे दर्शकों की रुचि अब भी इस शो के प्रति सकारात्मक होती नहीं दिख रही है। अब शो के निर्माताओं ने इस शो को होस्ट करने के लिए दरवाजा तोड़ फेम दयानंद शेट्टी को लाने का फैसला कर लिया है।
4 of 5
दयानंद शेट्टी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
शो के नियमित दर्शक कहते हैं कि ‘सावधान इंडिया’ को इसके एंकरों ने ही आगे बढ़ाया है। इसको देखने वालों की आदत कहानियां सुनने की पड़ चुकी है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शो की टीआरपी बढ़ाने की जिम्मेदारी अब अनुभवी अभिनेता दयानंद शेट्टी को सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक वह जल्द ही इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे।
विज्ञापन
5 of 5
दयानंद शेट्टी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
इस बारे में अभिनेता दयानंद शेट्टी संपर्क करने पर कहते हैं, “हां। मैं टीवी पर वापस आ गया हूं और यह पहली बार है जब मैं एक शो की होस्ट करता हुआ दिखाई दूंगा। मैंने इससे पहले भी इससे मिलता जुलता काम किया है और अब एक होस्ट के रूप में मैं सावधान इंडिया से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं। चैनल पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला यह सबसे बेहतरीन शो है और मुझे खुशी है कि निर्माताओं ने मुझपर अपना भरोसा दिखाया”।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।