सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   bharti singh delievers baby boy birth emergency shooting laughter chefs

भारती सिंह के घर फिर गूंजी किलकारी, दूसरे बेटे को दिया जन्म; इमरजेंसी में हुई डिलीवरी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 19 Dec 2025 12:08 PM IST
सार

Bharti Singh Delievers Baby Boy: कॉमेडियन भारती सिंह के घर एक बार फिर किलकारियां गूंजी हैं। भारती सिंह ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। हर्ष और भारती फिर से माता-पिता बन गए हैं।

विज्ञापन
bharti singh delievers baby boy birth emergency shooting laughter chefs
भारती सिंह - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर मां बन गई हैं। भारती ने शुक्रवार सुबह बेबी बॉय को जन्म दिया है। दरअसल, भारती सिंह उस दिन अपने लोकप्रिय टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचने वाली थीं। सुबह के समय अचानक उन्हें असहज महसूस हुआ और कुछ ही देर में स्थिति ऐसी बनी कि बिना देर किए उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। डॉक्टरों की निगरानी में बाद में उनकी डिलीवरी कराई गई, जिसमें उन्होंने बेटे को जन्म दिया। समय पर इलाज मिलने की वजह से मां और बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
Trending Videos


दूसरी बार माता-पिता बने हर्ष और भारती
बेटे गोला के बाद अब भारती और हर्ष एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। भारती की डिलीवरी के समय पति हर्ष लिम्बाचिया उनके साथ मौजूद रहे। हर्ष पेशे से लेखक और प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने इस मुश्किल वक्त में भारती का पूरा साथ दिया। करीबी सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही बच्चे के जन्म की खबर परिवार और दोस्तों तक पहुंची, सभी ने राहत की सांस ली और खुशियां मनाईं। हालांकि अभी परिवार और दोस्तों में से किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है। लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग के दौरान कृष्णा और कश्मीरा से जब पैपराजी ने पूछा तो उन्होंने भारती और हर्ष को मुबारक बात की है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

View this post on Instagram

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)




यह खबर भी पढ़ें: भारती सिंह के घर फिर गूंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्म; इमरजेंसी में हुई डिलीवरी

गौरतलब है कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया पहले ही एक बेटे के माता-पिता हैं। कुछ समय पहले ही कपल ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। दोनों ने यह खुशखबरी अपने फैमिली वेकेशन के दौरान स्विट्ज़रलैंड से दी थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

भारती ने कराया था मैटरनिटी फोटोशूट
कुछ हफ्ते पहले भारती ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट भी शेयर किया था, जिसमें वह नीले रंग के सिल्क गाउन में नजर आई थीं। तस्वीरों में उनका आत्मविश्वास और खुशी साफ झलक रही थी। फोटो के साथ भारती ने मजेदार अंदाज में कैप्शन लिखा था, जिससे फैंस को यह अंदाजा लग गया था कि वह इस नए सफर को लेकर कितनी उत्साहित हैं।

टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम
भारती सिंह लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रही हैं। अपने दमदार कॉमिक टाइमिंग और बेबाक अंदाज से उन्होंने करोड़ों दिलों में जगह बनाई है। मां बनने के बावजूद वह लगातार काम करती रहीं और प्रेग्नेंसी के दौरान भी शूटिंग करती नजर आईं। यही वजह है कि सेट से पहले सीधे अस्पताल पहुंचने की खबर ने सभी को चौंका दिया। फिलहाल कपल की ओर से बच्चे को लेकर कोई आधिकारिक बयान या तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। सभी को अब उस पल का इंतजार है, जब भारती और हर्ष अपने नन्हे मेहमान की पहली झलक साझा करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed