सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   shilpa shetty income tax raid lawyer denial routine verification fraud case news

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी के घर नहीं पड़ा आयकर विभाग का छापा, वकील ने जारी किया बयान; जानें क्या है मामला

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 19 Dec 2025 08:11 AM IST
सार

Shilpa Shetty Income Tax Raid: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के मुंबई वाले घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ने की खबर थी। लेकिन अब इस मामले पर उनके वकील का बयान सामने आ गया है। उनके वकील ने इस पर क्या कुछ कहा है, चलिए जानते हैं।

विज्ञापन
shilpa shetty income tax raid lawyer denial routine verification fraud case news
शिल्पा शेट्टी - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में मीडिया में यह खबरें सामने आईं कि उनके मुंबई स्थित आवास पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। इन अटकलों ने तब और जोर पकड़ लिया जब अभिनेत्री और उनके पति राज कुंद्रा पहले से ही 60 करोड़ रुपये से जुड़े एक कथित धोखाधड़ी मामले में जांच के दायरे में हैं। हालांकि अब शिल्पा शेट्टी की ओर से इन तमाम खबरों पर साफ और कड़ा जवाब सामने आया है।
Trending Videos


शिल्पा शेट्टी के वकील ने किया साफ
शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने सार्वजनिक रूप से बयान जारी कर इनकम टैक्स रेड की खबरों को पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है। उनके अनुसार, अभिनेत्री के खिलाफ किसी भी प्रकार की छापेमारी नहीं हुई है। वकील ने साफ किया कि इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई केवल एक नियमित प्रक्रिया थी, जिसे रूटीन वेरिफिकेशन कहा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


घर पर नहीं हुई छापेमारी
वकील के बयान के मुताबिक, कुछ लोगों ने जानबूझकर इस सामान्य जांच को छापेमारी का रूप देकर पेश किया, ताकि इसे आर्थिक अपराध शाखा (EOW) से जुड़े मामले से जोड़ा जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। शिल्पा शेट्टी की ओर से यह भी दोहराया गया कि उनके घर पर किसी भी तरह की रेड नहीं हुई और इस तरह की खबरें पूरी तरह निराधार हैं।

यह खबर भी पढ़ें: अक्षय खन्ना को नेगेटिव रोल्स से मिली असली पहचान, हीरो बनने से ज्यादा विलेन बनकर मचाई धूम

60 करोड़ की ठगी का आरोप
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई के एक कारोबारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कारोबारी का दावा है कि उनसे लोन और निवेश के नाम पर करीब 60 करोड़ रुपये लिए गए, लेकिन उस रकम का इस्तेमाल व्यापारिक विस्तार के बजाय निजी खर्चों में किया गया। यह मामला 2015 से 2023 के बीच के लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसकी जांच फिलहाल आर्थिक अपराध शाखा कर रही है।

इसी बीच, शिल्पा शेट्टी से जुड़े एक अन्य मामले ने भी ध्यान खींचा है। बेंगलुरु स्थित उनके रेस्टोरेंट ‘बास्टियन’ पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि रेस्टोरेंट तय समय से ज्यादा देर तक संचालित किया जा रहा था, जिसके चलते एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि इस मामले में भी अभी जांच जारी है और किसी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा गया है।

शिल्पा शेट्टी ने भी तोड़ी चुप्पी
इन तमाम विवादों के बीच शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें जानबूझकर इन मामलों में घसीटा जा रहा है, जबकि उनकी भूमिका सीमित रही है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि लगातार उनके नाम को विवादों से जोड़ना दुखद है और यह उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है। कुल मिलाकर, इनकम टैक्स रेड की खबरों पर अब स्थिति साफ हो चुकी है। शिल्पा शेट्टी के वकील के बयान के बाद यह साफ है कि यह महज एक नियमित जांच थी, न कि कोई छापेमारी। बावजूद इसके, अभिनेत्री और उनके परिवार से जुड़े मामले फिलहाल जांच एजेंसियों के रडार पर बने हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed