{"_id":"69450605c63d6f601306c286","slug":"ott-releases-this-weekend-thamma-raat-akeli-hai-ek-deewane-ki-deewaniyat-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"OTT Releases: सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर कॉमेडी-रोमांस तक, इस वीकेंड ओटीटी पर लगा एंटरटेनमेंट का फुल तड़का","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
OTT Releases: सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर कॉमेडी-रोमांस तक, इस वीकेंड ओटीटी पर लगा एंटरटेनमेंट का फुल तड़का
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:36 PM IST
सार
OTT Releases This Weekend: ओटीटी के दर्शकों के लिए इस वीकेंड शानदार और दमदार कंटेंट देखने को मिल रहा है। 'थामा' से लेकर माधुरी दीक्षित की सीरीज मिसेज देशपांडे तक, इस वीकेंड क्या कुछ खास देखने को मिलेगा, चलिए जानते हैं।
विज्ञापन
ओटीटी रिलीज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अगर आप वीकेंड पर घर बैठे एंटरटेनमेंट का पूरा डोज लेना चाहते हैं, तो यह हफ्ता ओटीटी दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। रोमांस, हॉरर-कॉमेडी, क्राइम थ्रिलर और डार्क ड्रामा- हर जॉनर को पसंद करने वालों के लिए इस बार कुछ न कुछ खास मौजूद है। दिसंबर के इस वीकेंड पर कुल 5 नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जो आपकी बिंज-वॉच लिस्ट को और लंबा करने वाली हैं। चलिए जानते हैं ओटीटी पर क्या कुछ खास देखने को मिल रहा है।
Trending Videos
शुभचिंतक
- फोटो : एक्स
शुभचिंतक
गुजराती सिनेमा को एक नया और बोल्ड मोड़ देती है 'शुभचिंतक', जो 18 दिसंबर 2025 से शेमारू मी पर स्ट्रीम हो रही है। यह डार्क कॉमेडी-थ्रिलर एक ऐसे नौसिखिए की कहानी है, जो बदला लेने के लिए हनी-ट्रैप का सहारा लेता है। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वह खुद नैतिक उलझनों और अप्रत्याशित हालात में फंस जाता है। सस्पेंस और डार्क कॉमेडी का यह मिश्रण दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का दम रखता है।
यह खबर भी पढ़ें: Zubeen Garg Death Case: 'अभी तक किसी साजिश का शक नहीं', जुबीन गर्ग की मौत के मामले पर बोली सिंगापुर पुलिस
गुजराती सिनेमा को एक नया और बोल्ड मोड़ देती है 'शुभचिंतक', जो 18 दिसंबर 2025 से शेमारू मी पर स्ट्रीम हो रही है। यह डार्क कॉमेडी-थ्रिलर एक ऐसे नौसिखिए की कहानी है, जो बदला लेने के लिए हनी-ट्रैप का सहारा लेता है। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वह खुद नैतिक उलझनों और अप्रत्याशित हालात में फंस जाता है। सस्पेंस और डार्क कॉमेडी का यह मिश्रण दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का दम रखता है।
यह खबर भी पढ़ें: Zubeen Garg Death Case: 'अभी तक किसी साजिश का शक नहीं', जुबीन गर्ग की मौत के मामले पर बोली सिंगापुर पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
थामा
- फोटो : सोशल मीडिया
थामा
वहीं मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पेशकश 'थामा' अब थिएटर के बाद ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। 16 दिसंबर 2025 से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध यह फिल्म रोमांस और डर का दिलचस्प कॉम्बिनेशन पेश करती है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी के साथ फिल्म हल्के-फुल्के हास्य के बीच हॉरर का तड़का लगाती है, जो इस फ्रेंचाइजी के फैंस को खासा पसंद आने वाला है।
वहीं मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पेशकश 'थामा' अब थिएटर के बाद ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। 16 दिसंबर 2025 से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध यह फिल्म रोमांस और डर का दिलचस्प कॉम्बिनेशन पेश करती है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी के साथ फिल्म हल्के-फुल्के हास्य के बीच हॉरर का तड़का लगाती है, जो इस फ्रेंचाइजी के फैंस को खासा पसंद आने वाला है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’
- फोटो : X
एक दीवाने की दीवानियत
नेटफ्लिक्स पर 16 दिसंबर से स्ट्रीम हो रही 'एक दीवाने की दीवानियत' एक इंटेंस रोमांटिक ड्रामा है। कहानी एक ऐसे आशिक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी मोहब्बत धीरे-धीरे जुनून में बदल जाती है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री इस कहानी को और भी भावनात्मक बना देती है। यह सीरीज़ प्यार, पागलपन और पजेसिवनेस के बीच की महीन रेखा को दिखाती है।
नेटफ्लिक्स पर 16 दिसंबर से स्ट्रीम हो रही 'एक दीवाने की दीवानियत' एक इंटेंस रोमांटिक ड्रामा है। कहानी एक ऐसे आशिक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी मोहब्बत धीरे-धीरे जुनून में बदल जाती है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री इस कहानी को और भी भावनात्मक बना देती है। यह सीरीज़ प्यार, पागलपन और पजेसिवनेस के बीच की महीन रेखा को दिखाती है।
मिसेज देशपांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम @jiohostar
मिसेज देशपांडे
19 दिसंबर 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'मिसेज देशपांडे' खासतौर पर माधुरी दीक्षित के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है। इस क्राइम थ्रिलर में वह एक सीरियल किलर के किरदार में नजर आती हैं, जो पुलिस को एक कॉपीकैट किलर पकड़ने में मदद करती है। फ्रेंच सीरीज ला मांते से प्रेरित यह शो सस्पेंस और साइकोलॉजिकल ट्विस्ट से भरपूर है।
19 दिसंबर 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'मिसेज देशपांडे' खासतौर पर माधुरी दीक्षित के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है। इस क्राइम थ्रिलर में वह एक सीरियल किलर के किरदार में नजर आती हैं, जो पुलिस को एक कॉपीकैट किलर पकड़ने में मदद करती है। फ्रेंच सीरीज ला मांते से प्रेरित यह शो सस्पेंस और साइकोलॉजिकल ट्विस्ट से भरपूर है।
रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स ट्रेलर रिलीज
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स'
इसी दिन नेटफ्लिक्स पर आ रही ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ एक आध्यात्मिक सीक्वल है, जो 2020 की चर्चित थ्रिलर की याद दिलाता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर पुलिस अफसर के रोल में हैं, जो बंसल हवेली में हुए एक रहस्यमयी मर्डर की जांच करता है। हर नया सुराग कहानी को और गहराता जाता है। कुल मिलाकर, यह वीकेंड ओटीटी पर एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है। चाहे आपको रोमांस पसंद हो या रहस्य, डर हो या थ्रिल- इस हफ्ते की ये रिलीज हर मूड का ख्याल रखने वाली हैं।
इसी दिन नेटफ्लिक्स पर आ रही ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ एक आध्यात्मिक सीक्वल है, जो 2020 की चर्चित थ्रिलर की याद दिलाता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर पुलिस अफसर के रोल में हैं, जो बंसल हवेली में हुए एक रहस्यमयी मर्डर की जांच करता है। हर नया सुराग कहानी को और गहराता जाता है। कुल मिलाकर, यह वीकेंड ओटीटी पर एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है। चाहे आपको रोमांस पसंद हो या रहस्य, डर हो या थ्रिल- इस हफ्ते की ये रिलीज हर मूड का ख्याल रखने वाली हैं।