'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) 29 अप्रैल को 55वां जन्मदिन मना रही हैं। जन्मदिन के मौके पर दीपिका ने अपने दोस्तों के साथ पुरानी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दीपिका को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। इस तस्वीर के साथ दीपिका ने एक कैप्शन भी डाला है जो सुर्खियां बटोर रहा है।
टीवी की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने जन्मदिन पर शेयर की स्कूल के दिनों की तस्वीर, पहचानना भी मुश्किल
दीपिका की ये तस्वीर उनके स्कूल के दिनों की है। तस्वीर में दीपिका एक बच्चे को पकड़े हुए हैं तो वहीं उनके बगल में उनकी करीबी दोस्त बैठी हुई है। इस तस्वीर को दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। इसके अलावा दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं। इन वीडियोज में अभिनेत्री केक बनाते हुए नजर आ रही हैं।
केक बनाने के बाद दीपिका चिखलिया ने केक की तस्वीर पोस्ट भी की है। तस्वीर में ये केक बड़ा ही स्वादिष्ट नजर आ रहा है। केक की तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- 'आखिरकार मैंने आज केक बना ही लिया। चाय का समय...केक की रेसिपी मेरी इंस्टा स्टोरी पर है।'
A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on
दीपिका के केक वाले पोस्ट पर 'रामायण' में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी ने कमेंट किया है। सुनील लहरी ने लिखा- 'बेहतरीन..देखकर ही मुंह में पानी आ गया।' दीपिका लगातार सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के दौरान कुछ न कुछ तस्वीर शेयर करके अपने फैंस से बातचीत कर रही हैं।
दीपिका की पॉपुलैरिटी में इजाफा 'रामायण' के दोबारा प्रसारण के बाद हुआ। 'रामायण' में रावण के वध के बाद उसके आगे की कड़ी 'उत्तर रामायण' दिखाई जा रही है। इस शो में दिखाया जा रहा है कि सीता ने लव कुश को जन्म दे दिया है और वो ऋषिमुनि से संगीत की शिक्षा ले रहे हैं।
27 साल बाद टीवी पर 'श्रीकृष्णा की वापसी, अरुण गोविल का छलका दर्द, हफ्तेभर की पांच खबरें