सब्सक्राइब करें

टीवी की इन खतरनाक वैंप्स ने हीरोइनों से ज्यादा बटोरीं थीं सुर्खियां, आज भी खौफ खाते हैं लोग

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Thu, 28 Jan 2021 09:31 PM IST
विज्ञापन
From Komolika to Ramola these vapms gained more popularity than lead actresses
उर्वशी ढोलकिया, सुधा चंद्रन - फोटो : Instagram

टीवी जगत में आज बहुत से सीरियल बनते हैं जिनके विषय कई बार बहुत अलग भी होते हैं। हालांकि कहानी फिल्मी हो तो फिर हीरो-हीरोइन की जिंदगी में जहर घोलने के लिए वैंप का होना भी जरूरी हो जाता है।आज चाहे कितनी ही एक्ट्रेसेज वैंप का किरदार निभा लें, लेकिन 90 के दशक में मशहूर हुई वैंप्स को कोई टक्कर नहीं दे सकता। खलनायिका बनकर इन एक्ट्रेसेज ने ना सिर्फ लोगों को डराया था बल्कि अपनी खूबसूरती का दीवाना भी बनाया था। तो चलिए आज आपको बताते हैं उन ऑइकोनिक वैंप्स के बारे में जिन्होंने टीवी की हीरोइनों का जीना कर दिया था मुश्किल।

Trending Videos
From Komolika to Ramola these vapms gained more popularity than lead actresses
कमौलिका - फोटो : Instagram

कमौलिका

छोटे पर्दे पर खलनायिका के रुप में तो बहुत सी एक्ट्रेसेज आईं लेकिन कमौलिका को टक्कर देने वाला कोई नहीं हुआ। कमौलिका के किरदार में उर्वशी घर घर में फेमस हो गईं थीं। उन्होंने अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में इतनी परेशानियां खड़ी कर दी थी कि असल जिंदगी में भी लोग कमौलिका से डरने लगे थे। उर्वशी के इस किरदार की सबसे खास ये थी कि वो सिर्फ एक वैंप नहीं थी बल्कि उस जमाने की बेहद मॉडर्न लड़की थी जो अपनी बड़ी बिंदी और कातिलाना आंखों से ही लोगों के मन में खौफ पैदा कर देती थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
From Komolika to Ramola these vapms gained more popularity than lead actresses
Sudha Chandran - फोटो : file photo

रमोला सिकंद

इस शो ने टेलीविजन इंडस्ट्री को उसकी सबसे खतरनाक वैंप दी थी रमोला सिकंद। शो को रमोला जैसी खलनायिका के कारण गजब की टीआरपी मिली थी। सुधा चंद्रन के इस किरदार को फैंस ने इतना पसंद किया था कि शो के लीड स्टार को लगे भूल गए, लेकिन रमोला हर किसी को याद रही। रमोला को फेमस बनाने के लिए उनकी डिजाइनर साड़ी, कॉकटेल रिंग्स और ओवर साइज बिंदी का भी बड़ा हाथ था।

From Komolika to Ramola these vapms gained more popularity than lead actresses
अश्विनी कालसेकर - फोटो : फाइल फोटो

जिज्ञासा

टीवी शो 'कसम से' में तीन बहनों की कहानी दिखाई गई थी बानी, पिया और रानो, लेकिन इस शो की वैंप जिज्ञासा इन तीनों के ऊपर भारी पड़ गई थी। अश्विनी कालेसकर ने इस किरदार से सीरियल में जान फूंक दी थी। उन्होंने शो में ऐसी जबरदस्त एक्टिंग की थी कि लोग उनसे खौफ खाने लगे थे। उनके किरदार के कारण जिज्ञासा लुक भी बहुत फेमस हुआ था।

विज्ञापन
From Komolika to Ramola these vapms gained more popularity than lead actresses
मंदिरा बेदी - फोटो : Instagram
मंदिरा

टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शो 'क्योंकि सास भी बहू थी' में मंदिरा बेदी ने मंदिरा नाम की वैंप का किरदार निभाया था। इस शो में जितनी अहमियत तुलसी और मिहीर को दी गई उतना ही खौफ लोगों ने मंदिरा से खाया। निगेटिव किरदार में मंदिरा ने बेहद ही शानदार रोल निभाया था और फैंस को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई थी। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed