
खुशखबरी: करिश्मा तन्ना ने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से गुपचुप की सगाई! जल्द लेंगे सात फेरे



सगाई में शामिल हुए खास लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करिश्मा और वरुण की सगाई को उनके एक करीबी ने कंफर्म भी कर दिया है। उन्होंने बताया है कि सगाई में करिश्मा और वरुण के परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त ही शामिल हुए थे।

कपल ने दिए संकेत
इन खबरों के बीच करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट भी किया है, जिसके बाद फैंस दोनों की सगाई की खबर को सच मान रहे हैं। करिश्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक केक के पीस का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नजर आ रही प्लेट पर ‘बधाई हो’ भी लिखा है। वहीं, दूसरी तरफ वरुण ने भी अपनी लेडीलव करिश्मा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है।

करिश्मा ने सेलिब्रेट किया था वरुण का बर्थडे
करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ही एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इतना ही नहीं, करिश्मा अक्सर अपने बॉयफ्रेंड के साथ वेकेशन पर जाती रहती हैं। करिश्मा तन्ना ने इस साल अगस्त में बॉयफ्रेंड वरुण के लिए बर्थडे पार्टी होस्ट की थी। इस बर्थडे पार्टी में सारे खास दोस्त शामिल हुए थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा तन्ना आखिरी पर फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने स्पेशल डांस नंबर किया था। इस गाने में करिश्मा के डांस की जमकर तारीफ हुई थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘नच बलिए’, ‘बिग बॉस 8’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।